https://youtu.be/25YO1BA_K4c
जोधपुर08अगस्त*मुस्कान संस्था के तत्वाधान में सजीला सावन री प्रीत सावन कार्यक्रम आयोजित
जोधपुर मैं दिनांक 6/8/2022 को बाईसा हुकुम इवेंट मैनेजमेंट विक्की व बेटी एक मुस्कान संस्था के तत्वाधान में सजीला सावन री प्रीत सावन कार्यक्रम चौपासनी रोड निराली ढाणी स्थित आयोजित किया गया कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर निशा पवार, रश्मि शर्मा, एंकर शीतल बोहरा, अंकित पुरोहित, प्रदीप सोनी, इस कार्यक्रम में अतिथि सुमन कंवर सिसोदिया भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी रेखा पवार पार्षद सुमन सेन ने मिस्टर एंड मिसेज श्रावण क्वीन बेस्ट ड्रांस बेस्ट ड्रेस सभी केटेगरी में जो विनर रहे फर्स्ट व सेकंड उनको पुरस्कार देकर सम्मान किया सभी महिलाओं ने एग्जीबिशन सावन झूले गेम्स इंजॉय किया एंड डिनर रहा इस कार्यक्रम में स्पॉन्सर बेटी एक मुस्कान संस्था दीपक सोलंकी, हार्ट बीट डांस एकेडमी, संतोष राय, उजमा ब्यूटी पार्लर आरती बिस्सा, सत्यम योगा क्लासेस, सरला फोटोग्राफी निश्चल सोलंकी, एस आर डीजे साउंड सुरेंद्र सिंह भाटी, समाजसेवी गुरुदत्त पुरोहित, द विंग इंस्टीट्यूट, द फिलोस 24’7 रुद्रा ज्वेलर्स, सभी का सहयोग रहा मंच संचालन एंकर शीतल बोहरा ने किया निशा पवार ने आए हुए सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का का धन्यवाद किया सभी साउंड की धुन पर महिलाएं व बच्चियां थिरकी व भाग लिया
More Stories
लखनऊ25जनवरी25*नगर निगम के लेखपाल धड़ल्ले से करा रहे हैं कुलरकट्टा में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा और खुद भी बनाए अवैध निर्माण ।*
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा
शामली25जनवरी25*शामली में घर पर सो रही महिला को बदनीयती से पड़ोसी ने पकड़ा, पुलिस को दीं तहरीर शामली।