जोधपुर01जून*विशाल 60 दिन में 60 रक्तदान शिविर*
जोधपुर, शहर में एक बार फिर बढ़ती रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान के क्षेत्र में उलेखनीय कार्य करने वाली समित्रा सेवा संस्थान के तत्वाधान में निरन्तर 60 दिन में 60 रक्तदान शिविर का आयोजन • किया जा रहा है। सुमित्रा सेवा संस्थान के प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया कि जोधपुर सम्भाग में • रक्त की कमी के कारण थैलीसीमिया, कैंसर, प्रसव पीड़ित महिलाएं एवं अन्य दुर्घटनाओं के मरीजों को में रक्त उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण संस्थान के प्रमुख जयवीर चौधरी के नेतृत्व में सम्भाग स्तर पर 60 दिन में 60 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जयवीर ने बताया कि शिविर का शुभारंभ 2 जून से होगा, जो 2 अगस्त 2022 तक निरन्तर चलेगा। शिविर के दौरान रक्तदान जनजागृति अभियान का आयोजन भी किया जाएगा। सुदर्शन ने बताया कि दो माह तक चलने वाले इस • विशाल रक्तदान शिविर के लिए प्रत्येक जिले मे रक्तदान शिविर प्रभारी नियुक्त किये गए है। जो शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के रक्तदाताओं को जागरूक करने के साथ रक्तदान शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
संस्थान प्रमुख जयवीर ने रक्तदाताओं व रक्तवीरो से अनुरोध किया है कि वे अपने क्षेत्र मे रक्तदान शिविर करवाने व किसी भी अस्पताल में रक्त की आवश्यकता होने पर संस्थान के हेल्पलाइन पर सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। हेल्पलाइन 7230002900
निवेदक
सुमित्रा सेवा संस्थान
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*