जोधपुर01अक्टूबर*बेटी एक मुस्कान संस्था सनसिटी गरबा रास नाइट सीजन (वन) 27 सितंबर को आयोजित किया
बेटी एक मुस्कान संस्था के तत्वाधान में जोधपुर सनसिटी गरबा रास नाइट सीजन (वन) आयोजित किया! कार्यक्रम दिनांक 29 सितंबर को डेजर्ट डेस्टिनी शास्त्री नगर थाने के पास आयोजित किया इस कार्यक्रम में 29 सितंबर को सेलिब्रिटी RMC कॉमेडी किंग (काका भतीजा) मिस राजस्थान (2019) नेहा राखेचा मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम आयोजक दीपक सोलंकी, अंकित पुरोहित, प्रदीप सोनी, निश्चल सोलंकी,चक्रेश मेहता, रेखा पवार, गायत्री उपाध्याय सारस्वत, सुनील ओझा, एडवोकेट संजीव व्यास ने विस्तृत जानकारी दी । इस प्रतियोगिता महिला प्रतिभागी ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय, विनर को गिफ्ट एंड वाउचर ‐ पुरस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम को सुनील व्यास, नीलेश थानवी, ने थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजन कर मंत्रोचार कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम गेस्ट प्रदीप शर्मा (थानाधिकारी), काका भतीजा लोकेंद्र सिंह खेरवा, नरेंद्र नाथ, प्रियंका मंडोरा, जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश जोशी, आईबीएफ यूथ जिलाध्यक्ष नरेश पुरोहित, का दीपक सोलंकी, अंकित पुरोहित, प्रदीप सोनी, रेखा पवार, गायत्री उपाध्याय सारस्वत, उनकी टीम द्वारा सौल एवं दुपट्टा व श्रीफल देकर सम्मान किया गया। मीडिया पार्टनर मुकेश नाहर जैन, अहिंसा क्रांति न्यूजपेपर, न्यूज़ 24 एक्सप्रेस प्लस, AKA न्यूज़ चैनल, नेता बना अभिनेता गौरव टॉक, ture इंडिया न्यूज़ रंजन दैया, रहेंगे। कार्यक्रम प्रायोजक बेटी एक मुस्कान संस्था डेजर्ट डेस्टिनी, जिनी मेकओवर, कार्यक्रम सह प्रायोजक सत्यम योगा क्लासेस, रुचि करेक्शन, श्री इवेंट, सरला फ्लैश फोटोग्राफी निश्चल सोलंकी, एसआर डीजे साउंड सुरेंद्र सिंह भाटी, इंडिया क्राइम 24 न्यूज़, समाजसेवी दीपक सोलंकी, डॉ गीतांजलि सोनी, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ललिता सुखनानी, समाजसेवी देवेंद्र सेन, MJA द इंस्टीट्यूट ग्रुप, अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण फेडरेशन (न्यूयॉर्क) घनश्याम सोनी कट्टा ग्रुप सुपर डांसर डांडिया ग्रुप, मंच संचालन एंकर दीपा करेगी सभी का सहयोग रहेगा।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*