जोधपुर01फरवरी22*मौनी अमावस्या पर विश्वकर्मा मंदिर में मंगल कामनार्थ किया हवन*
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर। दान-पुण्य, स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के लिए खास माघ मास की मौनी अमावस्या को बाईजी का तालाब स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में विशेष हवन किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वरलाल हर्षवाल ने बताया कि श्री पंचायत के कोषाध्यक्ष पं. वीरेंद्र भाकरेचा द्वारा मंत्रोच्चारण और विधिविधान से हवन किया गया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सहसचिव भेराराम आसदेव, सांस्कृतिक मंत्री और जांगिड़ समाज के मीडिया प्रभारी पंकज जायलवाल सहित रामस्वरूप जायलवाल, हुक्माराम झिलोया और मातृशक्ति ने सामूहिक रूप से हवन में आहुतियां देकर विश्व कल्याण और शांति, कोरोना व अन्य संक्रमण से अतिशीघ्र मुक्ति तथा सभी के सुख-समृद्धि व सुखद स्वास्थ्य की मंगल कामना की। रामेश्वरलाल हर्षवाल ने बताया कि 14 फरवरी को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भी मंदिर में हवन सहित अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
हरिद्वार07जुलाई25* मां बाप की फरियाद।🙏🙏