जयपुर9अगस्त24*वृक्षारोपण कार्यक्रमआयोजित किया गया
दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ दी माहेश्वरी समाज (सोसायटी) की ओर से वृक्षारोपणः “एक पौधा माँ के नाम” महाभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान दिनांक 29 जुलाई, 2024 से 15 अगस्त, 2024 तक चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत दिनांक 7 अगस्त, 2024 को माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, कालवाड़ रोड में कक्षा 1 एवं 2 तथा पूर्व प्राथमिक विभाग संस्कृति के विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। श्री प्रवीण सिंघी, श्री अनिल बजाज, घनश्याम चितलांगिया एवं श्रीमती ऐश्वर्या भाला कार्यक्रम के माननीय अतिथि रहे। विद्यादायिनी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आरंभ किया गया। विद्यार्थियों ने सामुहिक गान, कविता, रैंप वॉक तथा नृत्य के माध्यम से वृक्ष बचाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मानद सचिव श्री अशोक कुमार जी मालू, भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जाजू, प्रबंध समिति के सदस्य तथा प्राचार्या ने विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की ओर एक और कदम बढ़ाया।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*