जयपुर5अक्टूबर24*भरतपुर में स्कूल बस रोककर बदमाशों ने बच्चों को पीटा, छात्राओं से की छेड़छाड़, गृह राज्य मंत्री ने लिया एक्शन*
*जयपुर:* राजस्थान के भरतपुर जिले में करीब 20 बदमाशों ने मिलकर एक स्कूल बस को रोक लिया. उन्होंने बस ड्राइवर और बच्चों के साथ मारपीट की, छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की, और फिर उनके रुपये छीनकर फरार हो गए. उच्चैन थाना इलाके में इस घटना में दो छात्रों के चोट आई है. रिश्तें में दोनों भाई लगते हैं. बदमाशों के पास कट्टे, लाठी, डंडे, पिस्टल, पंच थे. इस घटना के बाद ड्राइवर ने स्कूल बस को थाने में ले जाकर शिकायत दर्ज कराई. साथ ही, उसी रास्ते से गुजर रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को भी अपनी आपबीती सुनाई.
*बस में बैठे बच्चे ने शेयर कर थी लोकेशन:*
स्कूल बस ड्राइवर हरि गोविंद सिंह ने अपनी एफआईआर में लिखा, ‘शुक्रवार को भरतपुर शहर में बने एक स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए मैं रवाना हुआ था. बस में करीब 22 बच्चे बैठे थे. इनमें से एक छात्र लगातार किसी अज्ञात व्यक्तियों से बातचीत कर लोकेशन दे रहा था. जब बस उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव जयचोली के पास पहुंची तो बाइक सवार और एक ईको में सवार 15 से 20 बदमाशों ने बस को रोक लिया. वे बस में घुस गए और छात्रों के साथ मारपीट करने लगे. उन्होंने कुछ बच्चियों के साथ छेड़छाड़ भी की. जब मैंने विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ भी मारपीट की और फिर मेरी जेब से 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.’
*गृह राज्य मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश:*
उसी समय गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म बयाना से भरतपुर आ रहे थे. तभी पीड़ित ड्राइवर और छात्र छात्राओं ने उनको रोककर घटना के बारे में बताया. उन्होंने पुलिस को तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
*मौके पर पहुंचे स्कूल संस्था के प्रधान:*
बाबा सुग्रीव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्था के प्रधान रवि शर्मा ने बताया कि स्कूल बस ड्राइवर से फोन पर घटना की जानकारी मिलते ही हम मौके पर पहुंच गए और पीड़ित छात्र-छात्राओं से बातचीत की. इसके बाद बस को थाने ले जाकर ड्राइवर ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें 15 से 20 अज्ञात बदमाशों का जिक्र है. हम लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई करेगी.
*पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश:*
वहीं, उच्चैन थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ित बस चालक की ओर से मारपीट, छेड़छाड़ और लूटपाट का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार दोपहर हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और घटना में प्रयोग की गई एक इको गाड़ी को भी जप्त कर लिया
More Stories
देवनहल्ली15जुलाई25*देवनहल्ली संघर्ष में जीत के ऐतिहासिक दिन पर संयुक्त घोषणा*
लखनऊ15जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
नई दिल्ली15जुलाई25*SKM ने कर्नाटक सरकार को मजबूर करने के लिए देवनहल्ली किसानों की सफलता को बधाई दी।