जयपुर29सितम्बर24*राजस्थान सेवादल की प्रदेश कार्यकारणी की अतिआवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई।
आज जयपुर पीसीसी में राजस्थान सेवादल की प्रदेश कार्यकारणी की अतिआवश्यक मीटिंग सम्पन्न हुई। इस बैठक में राजस्थान सेवादल के नवनियुक्त प्रभारी गोविंद भाई सभाया मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे। इस मीटिंग में आगामी 2अक्टुबर को गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर राजस्थान सेवादल सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान की निकम्मी पर्ची सरकार के 9 महिनों के कुशासन की पोल खोलने का अभियान शुरु करने जा रहा है, साथ ही राज्य भर में सेवादल का ट्रेनिंग कैम्प लगाने की योजना को अंतिम रूप दिया गयाऔर 20 नवम्बर तक सभी जिलो में जिला अधिवेशन करवाना अनिवार्य हो ये प्रस्ताव लिया गया
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण