November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर14फरवरी24*बासंती रंग में रंगा विद्यालय

जयपुर14फरवरी24*बासंती रंग में रंगा विद्यालय

जयपुर14फरवरी24*बासंती रंग में रंगा विद्यालय

एमपीएस इंटरनेशनल में ज्ञान की देवी मांँ सरस्वती के प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी पर भवन मंत्री श्री महेश चांडक, प्राचार्य श्रीमती अर्चना सिंह एवं उप-प्राचार्य श्रीमती मंजू शर्मा ने अध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ मिलकर मांँ सरस्वती का पूजन किया। संगीत शिक्षकों व अध्यापकों ने सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति
दी। इस अवसर पर भवन मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार पतझड़ के बाद पेड़ों पर नए-नए पत्ते आते हैं उसी प्रकार हमें भी अपने अंतस में नवीन ज्ञान को स्वीकार करना चाहिए। प्राचार्या महोदया ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उत्सव प्रकृति जागरण के साथ ज्ञान की देवी माँ शारदा के प्रति भक्ति और श्रद्धा प्रकट करने का उत्तम अवसर है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.