जयपुर11जनवरी25*फोर्ट में ‘बैंड बाजा बारात’ डिज़ाइनर और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन*
11 जनवरी को ड्रीम अचीवर्स द्वारा आयोजित ‘बैंड बाजा बारात’ न्यू ईयर एडिशन डिज़ाइनर और लाइफस्टाइल एग्ज़ीबिशन का उद्घाटन फोर्ट में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें जयपुर शहर के कुछ गणमान्य अतिथियों की और क्लब की फाउंडर प्रीति गोयल के साथ ड्रीम अचीवर्स की पूरी टीम भी उपस्थित रहीं।
इस एग्ज़ीबिशन में दैनिक जीवन, त्योहारों और शादी ब्याह की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह के ट्रेंडी और पारंपरिक उत्पाद उपलब्ध हैं। यह एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।
ड्रीम अचीवर्स की प्रेसिडेंट मीनाक्षी जैन ने कहा कि इस एग्ज़ीबिशन में प्रदर्शकों ने बेहद मेहनत और रचनात्मकता के साथ अनोखी चीजें पेश की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शक भारत के विभिन्न हिस्सों से यहां आए हैं।
वाइस प्रेसिडेंट शिल्पा अग्रवाल ने बताया एग्जिबिशन के दौरान विजीटर्स एवं एग्जीबिटर्स के लिए लक्की ड्रॉ के साथ साथ कई रोमांचक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
इस एग्ज़ीबिशन को देखने का मौका न चूकें। यह न केवल फैशन प्रेमियों बल्कि हर वर्ग के लोगों के लिए एक खास अनुभव है। जरूर पधारें और अनोखी चीजों का आनंद लेने के साथ स्वादिष्ट भोजन का भी मजा लें।
एग्जिबिशन का समय हैं सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक।
आज इस एग्जिबिशन को विजिट करने का आखिरी दिन है।
More Stories
लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक