जयपुर07मई2024*म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया
जयपुर।आस्थिका एंटरटेनमेंट की ओर से 6मई को कलानेरी आर्ट गैलेरी में सांय 6 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक म्यूजिकल इवनिंग जश्न ए चाँद का आयोजन किया गया। म्यूजिकल इवनिंग की आयोजक व आस्थिका एंटरटेनमेंट की फाउंडर डायरेक्टर अपर्णा वाजपई व म्यूजिकल इवनिंग से जुड़े लोगों ने news21 रिपोर्टर ब्रजेश पाठक सहित अन्य अतिथियों का दुप्पटा पहनाकर व बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। म्यूजिकल इवनिंग में जयपुर शहर के करीब 20 सिंगर्स ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इस अवसर पर म्यूजिकल व इवेंट इंडस्ट्रीज से जुड़े सैकड़ो लोग मौजूद रहे। इवेंट का सफल मंच संचालन एंकर प्रीति सक्सेना ने किया।
More Stories
दिल्ली17मार्च2025*अधिकतम अवार्ड जीतने वाली फरीदाबाद निवासिनी स्रष्टि गुलाटी।
मथुरा 17 मार्च 2025*थाना राया पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा17मार्च25*थाना* रिफाइनरी पुलिस द्वारा घरो से चोरी करने वाला 01 शातिर चोर किया गया गिरफ्तार ,