जयपुर 27 जून 24*आज, दिनांक 27 जून 2024 को देवी नगर में अनवांटेड मूवी का ऑडिशन बॉलीवुड बाबा फिल्म एकेडमी द्वारा संपन्न किया गया। इस ऑडिशन में शहर की विभिन्न प्रतिभाएं ने अपने ताल्लुक को प्रस्तुत किया। ऑडिशन के मुख्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के प्रसिद्ध लेखक श्री इकराम अख्तर जी के संरक्षण में इसका आयोजन किया गया था। एकेडमी के निदेशक श्री नवीन श्रीवास्तव जी ने बताया कि पहले भी बोलीवूड़ बाबा ने घोसतान्ना और प्यार वार मे राजस्थान के कलाकारो को काम दिया है और इस मूवी अन वांटेड के लिये जुलाई से कलाकारों के लिए निखारने की क्लासेस शुरू होंगी, जो मुफ्त होंगी। जल्द ही फिल्म की स्टार कास्ट का चयन किया जाएगा और शूटिंग भी शुरू की जाएगी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।