छत्तीसगढ़07जून25* योगेन्द्र यादव की रिपोर्ट में 10 माओवादी गिरफ्तार
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में माओवादी नेता बंदी प्रकाश, राष्ट्रीय पार्क सचिव दिलीप, मद्देदू क्षेत्र सचिव सीटू, जिला कमेटी सदस्य रमन्ना, मुन्ना, सुनीता, महेश और दस अन्य माओवादी नेता छत्तीसगढ़ पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें अभी अदालत में पेश नहीं किया गया है, एनकाउंटर के नाम पर उनकी हत्या की जा सकती है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के इंद्रावती राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के एक गांव में माओवादी पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य सुधाकर, तेलंगाना राज्य कमेटी सदस्य मैलारापु Adelu, भास्कर, बंदी प्रकाश राष्ट्रीय पार्क सचिव दिलीप, मद्देदू क्षेत्र सचिव सीटू, जिला कमेटी सदस्य रमन्ना, मुन्ना सुनीता, महेश और दस अन्य माओवादी नेता पुलिस द्वारा कल गिरफ्तार किए गए, सुधाकर की एनकाउंटर के नाम पर हत्या कर दी गई। एडेलू भास्कर की भी कल शाम फर्जी एनकाउंटर में हत्या कर दी गई। बंदी प्रकाश और अन्य माओवादी नेता की भी हिरासत में एनकाउंटर के नाम पर हत्या की जा सकती है। नागरिक अधिकार कमेटी तेलंगाना ने उन्हें अदालत में पेश करने की मांग उठाई है। मारे गए माओवादी नेता जिंदा पकड़े गए थे उनकी हत्या असंवैधानिक है और गैरकानूनी है। तेलंगाना नागरिक अधिकार कमेटी मांग करती है कि केंद्र सरकार भी युद्धविराम की घोषणा माओवादियों की तरह करे और शांति वार्ता की शुरुआत करे। तेलंगाना नागरिक अधिकार संगठन के प्रोफेसर गद्दम लक्ष्मण, तेलंगाना नागरिक अधिकार संगठन के महासचिव एन नारायण राव ने हैदराबाद से विज्ञप्ति जारी की है। योगेन्द्र यादव
More Stories
पूर्णिया9अगस्त25*आदिवासी भाई बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई ।*
अयोध्या9अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
हरिद्वार9अगस्त25* भारतीय किसान यूनियन(नैन) की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने बंगाली बच्चों से राखी बंधवाई।