छतरपुर13जुलाई24*अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला व सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के प्रयासों से नगर परिषद बड़ामलहरा विकास की ओर अग्रसर
*!!.नगर परिषद बड़ामलहरा विकास की ओर अग्रसर अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला व सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के प्रयासों की हो रही सराहना: विकास कार्यों का निरीक्षण शहर में अनेकों विकास कार्य प्रस्तावित.!!*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले की नगर परिषद बड़ामलहरा विकास की ओर अग्रसर है , अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के प्रयास सफल हो रहे है। नगर परिषद बड़ामलहरा के शहरवासियों को राज्य व केंद्र की प्रत्येक योजनाओं का लाभ मिल रहा है । शहर में चारो और निर्माण कार्य अनवरत जारी है। नगर परिषद बड़ामलहरा में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति देखी जा रही है । नगर परिषद बड़ामलहरा विकास की ओर अग्रसर अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा स्वयं निर्माण कार्यों में उपयंत्री ठेकेदार पर नियंत्रण रखकर गुणवत्ता पूर्वक सड़क व अन्य निर्माण कर करवा रहे है। तो वही नगर परिषद बड़ामलहरा में आने वाले लोगों के कार्य आसानी से हो रहे हैं, भ्रष्टाचार के प्रति अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा का रवैया बेहद कठोर है । नगर परिषद बड़ामलहरा के कर्मचारियों से लेकर कर्मचारियों को दो टूक निर्देश है कि लोगों से एक रुपया भी नहीं लिया जाना चाहिए, इतना ही नहीं सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को निशुल्क लाभ मिलना चाहिए। नगर के लोग अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा की कार्यशैली की सराहना कर रहे हैं । इतना ही नहीं सभी पार्षदों के साथ शहर के वार्डों में पहुंचकर अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा जनता से मिलने के साथ ही जन समस्याओं का निराकरण भी करते हैं । तत्काल मौके पर ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर समाधान से लोगों को अवगत करवाते हैं। नगर परिषद बड़ामलहरा में चल रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रशासन ने भी सराहना और प्रशंसा की है। आने वाले समय में अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के द्वारा नगर परिषद बड़ामलहरा के माध्यम से बड़े प्रोजेक्ट शहर में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा के प्रयासों से शहर के प्राचीन मंदिरों का नगर परिषद बड़ा मलहरा द्वारा नवीन कायाकल्प किया जाएगा। नगर परिषद बड़ामलहरा में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सीएमओ उमाशंकर मिश्रा द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है । शिकायतकर्ता को बुलाकर तत्काल समाधान किया जा रहा है । आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है l नगर परिषद बड़ामलहरा की अध्यक्ष श्रीमती निशा आनंद सिंह बुंदेला एवं सीएमओ उमाशंकर मिश्रा द्वारा जनता के कार्य आसानी से किए जा रहे हैं l जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है, शहर में विकास कार्य प्रगति पर है l
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….