छतरपुर09जून*ग्राम पंचायत नयागांव से सरपंच पद के युवा प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) को मिल रहा जनता का साथ*
*!!.बुंदेलखंड में जन युवा नेतृत्व, कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) का ग्राम पंचायत नयागांव में मतदाता दे रहे आत्मिक साथ:सरपंच बनाकर करवाएंगे ग्राम का विकास, व्यापक जनसमर्थन.!!*
*मतदाताओं का जनादेश, जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत नयागांव से सरपंच पद के युवा प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) को मिला जनता का साथ*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड की युवा राजनीति में छतरपुर जिले में जनपद पंचायत बिजावर की ग्राम पंचायत नयागांव में युवा सरपंच प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) की धमाकेदार राजनीति की एंट्री हुई है l मध्य प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों में से कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) युवा प्रत्याशी हैं l सामाजिक और धार्मिक कर जनता जनार्दन के लिए जन सेवक के रूप में हमेशा से सेवा करते आ रहे हैं l सरपंच पद के युवा प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) जनता के दुख दर्द में सहारा बनकर कार्य करते आ रहे हैं l ग्राम पंचायत नयागांव को आदर्श ग्राम बनाने का सपना स्वीकार करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, गरीब कन्याओं की शादी में एक भाई की भूमिका निभाकर सामाजिक फर्ज निभाया, घर-घर पानी स्वच्छता अभियान में सहभागी बन कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) ने श्रम कमान संभाली l इतना ही नहीं कोरोना काल में अपनी जान की परवाह ना कर संकट के समय लोगों को बचाने में लगे रहे l किसानों एवं मजदूरों को उन्होंने स्वयं राशन उपलब्ध कराया l माता पिता को प्रणाम कर ग्राम पंचायत नयागांव के सरपंच पद के युवा प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) ने प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए जन साहसिक कार्य किया है l वह स्वयं अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क में घर घर पहुंचकर जनता जनार्दन को नमन कर हृदय से मिल रहे हैं l पिछड़ी बस्तियों में स्वयं के व्यय पर निर्माण कार्य कराए गए l टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाया गया l वृक्षारोपण करने के साथ एवं स्वास्थ्य केंद्र लगाकर गरीबों, किसानों और मजदूरों की मदद की गई l युवा सरपंच प्रत्याशी कुंवर छत्रपाल सिंह (गुड्डू राजा) को मतदाताओं का आत्मसात मिल रहा है l समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है l
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*