🆕 चीन ब्रेकिंग….
चीन ने बनाया ‘Artificial Sun’, दुनिया भर के वैज्ञानिक हुए हैरान, वीडियो हुआ वायरल!
चीन (China) ने हाल ही में अपने अत्याधुनिक ‘आर्टिफिशियल सन’ (Artificial Sun) का सफल परीक्षण किया, जिससे पूरी दुनिया के वैज्ञानिक चौंक गए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कृत्रिम सूरज जैसी चमकदार रोशनी देखी जा सकती है।
यह ‘EAST’ (Experimental Advanced Superconducting Tokamak) नामक फ्यूजन रिएक्टर है, जिसे चीन ने विकसित किया है। यह असली सूर्य की तरह ऊर्जा उत्पन्न करने में सक्षम है और तापमान को 150 मिलियन डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सकता है, जो असली सूर्य की तुलना में 10 गुना अधिक गर्म है! इसका उद्देश्य स्वच्छ और असीम ऊर्जा स्रोत विकसित करना है, जिससे भविष्य में ऊर्जा संकट को दूर किया जा सके।
इस सफलता के बाद, अमेरिका, रूस और यूरोप जैसे सुपरपावर भी हैरान हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह परियोजना भविष्य में ग्रीन एनर्जी क्रांति ला सकती है।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना