चित्रकूट22अक्टूबर23*डीएम अभिषेक आनंद ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
चित्रकूट से संजय मिश्रा की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए राणन्य तालाब व बनकट तालाब में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था लाइट व जनरेटर की व्यवस्था कराएं उन्होंने कहा कि तालाब मैं गहराई वाले स्थलों पर बैरिकेडिंग भी कराएं तथा साथ ही साथ में नाव व गोताखोर भी रखें कहा कि बेरीकेटिंग के बाहर कोई न जाने पाए । उन्होंने पुलिस प्रशासन से कहा कि सुरक्षा का भी व्यवस्था रहनी चाहिए जिससे कि कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी भी एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्र प्राणी त्रिपाठी, उप जिला अधिकारी कर्वी सौरव यादव, पुलिस क्षेत्राधिकार कर्वी हर्ष पांडे, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*