चित्रकूट21अक्टूबर23*महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह को सकुशल संपन्न कराने हेतु ट्रस्ट और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक संपन्न।
_
चित्रकूट दिनांक 20/10/2023 दिन शुक्रवार को श्री महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली चित्रकूट प्रमुख द्वार चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यालय में ट्रस्टी मंडल एवम् जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य रूप से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28/10/2023 को भव्य रूप से श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह का आयोजन किए जाने हेतु विस्तार रूप से चर्चा की गई, बैठक में ट्रस्ट अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद_ _उपाध्याय,ट्रस्ट कोषाध्यक्ष अभय महाजन(संगठन सचिव,DRI), ट्रस्ट सचिव श्री महंत भरतदास , दिव्यजीवन दास दिगंबर अखाड़ा रामघाट,महंत रामजन्म दास (खाकीअखाड़ा)रामघाट,उपजिलाधिकारी (मानिकपुर), रैपुरा थाना प्रभारी,फॉरेस्टर (रैपुरा वन रेंज),अर्जुन सिंह,उमेश द्विवेदी,धीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे_।
_अध्यक्ष महोदय ने श्री महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर जानकारी दी की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री शयोगी आदित्यनाथ महराज को पत्र लिखकर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए अनुरोध किया गया है जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है की कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनमानस का उत्साह वर्धन करेंगे_।
संजय मिश्रा यूपी आजतक ब्यूरो चित्रकूट।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*