चित्रकूट16मई2023*जनमानस की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, डीएम अभिषेक आनंद
संजय मिश्रा यूपी आज तक वेबसाइट चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में कोविड-19 का पालन करते हुए जनता दर्शन में आए छोटेलाल चकौध, रामकृपाल पहरा, बसंत लाल अल्मा पुरवा मजरा कादरगंज, भूरेलाल भदेदू, ललित कुमार बकटा बुजुर्ग आदि ब्लॉको से आए फरियादियों की जन सामान्य की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन के मन्सानुरूप व गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करे । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी न्यायिक बन्दिता श्रीवास्तव मौजूद रहे।
More Stories
झांसी । 16 सितंबर 2024 हरपुरा संपर्क मार्ग पर सिजार नदी पर बना नीचा रिपटा ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी।
झांसी। 16 सितंबर 2024 पंचमपुरा गांव में अधिक वर्षा से खराब हुई खरीफ फसल को दिखाते हुए किसानों तथा खेतों में जलमग्न फसल।
झांसी। 16, सितंबर 2024 ग्राम भदरवारा में दो दिनों तक निकाला गया राम-जानकी मंदिर का विमान जल बिहार के लिए भक्तों की रही भीड़।