चित्रकूट11जुलाई23*थाना सरधुवा पुलिस ने 01 अभियुक्त को 40 क्वार्टर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया*
संजय मिश्रा यूपी आज तक न्यूज़ चैनल ब्यूरो चीफ चित्रकूट
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाय जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सरधुवा दीपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 अनिल कुमार गुप्ता तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त धीरज सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी भदेदू थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को 40 पाउच देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरधुवा में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
More Stories
रोहतास22jun25*जब बहन को फंसाया गया,तो भाई ने दिया मौत,🤔 सूरज की मौत सिर्फ एक हत्या नहीं, समाज के पतन का आईना है !*
मथुरा22जून25*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देश पर चलाया सर्च अभियान*
मथुरा 22 जून 25*थाना वृन्दावन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्ता को 500 ग्राम अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार*