चित्रकूट10जुलाई23*03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार**01 क्विंटल 53 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद।
संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ ब्यूरो चीफ चित्रकूट।
चित्रकूट पुलिस अधीक्षक जनपद चित्रकूट वृंदा शुक्ला के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली कर्वी एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को डीसीएम में लदे 01 क्विंटल 53 किलो 500 ग्राम गांजा,एक अदद कार, तस्करी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन व 1050/- रुपये के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस को विगत काफी दिनों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होकर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीफ लखनऊ द्वारा एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन व कार्यवाही के निर्देशन दिये गये थे । इसी क्रम में दिनाँक 09.07.2023 को एसटीएफ लखनऊ व कोतवाली कर्वी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर बघौड़ा तिराहे के पास से 03 अन्तर्रीज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो डीसीएम नम्बर सीजी 04 एनएस 7730 से अवैध गांजा की तस्करी करके ले जा रहे थे । अभियुक्तगणों के पास से डीसीएम में लदा 01 क्विंटल 53 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, एक अदद टाटा टैगोर कार रजि0 नं0 यूपी0 96 एन 2365 व तस्करी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन मय सिम कार्ड व 1050 रुपये बरामद हुये । पूंछतांछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोग छत्तीसगढ़ से अवैध गांजा की तस्करी कर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते हैं तथा चित्रकूट में विजय कुमार गुप्ता पुत्र रज्जन गुप्ता निवासी जगदीशगंज थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को देते हैं । बरामदशुदा गांजे की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 76 लाख 75 हजार रुपये है ।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 419/2023 धारा 08/20/25/29/60(3) एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?