बुंदेलखंड ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट
चित्रकूट08अगस्त23*बुंदेलखंड के अन्नदाता अन्ना गौवंशो से परेशान होकर देश विदेश में पलायन करने को मजबूर।
संजय मिश्रा यूपी आजतक न्यूज़ चैनल चित्रकूट।
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड जनपदों के अन्नदाता अन्ना गौवंशो से परेशान होकर खेती करने से अच्छा अन्य प्रांतों में जाकर 10 से 12 हजार की नौकरी के लिए अधिकतर किसान परिवार कृषि कार्य छोड़कर पलायन करने को मजबूर हुए। बुंदेलखंड के जनपद चित्रकूट, बांदा ,महोबा ,हमीरपुर झांसी ,जालौन आदि जिलों के किसानों का कहना है कि अन्ना गोवंशों को संरक्षित करने में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पिछले 7 वर्षों से किसानों को अन्ना गोवंशों से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन किसानों की समस्याओं का आज दिन तक निदान नहीं कर पाए उत्तर प्रदेश का यह बुंदेलखंड के समस्त जनपदों का मुख्य व्यवसाय कृषि है। स्वतंत्रता की 75 वर्षों के बाद भी चित्रकूट बांदा हमीरपुर आदि जिलों में किसानों के हितार्थ पानी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई जिससे यहां के किसानों की आर्थिक पूर्व से ही दयनीय बनी हुई है। लेकिन विगत वर्षों से अन्ना गोवंशों से किसानों का खाद बीज की लागत ना निकलने से किसान सरकार एवं साहूकार के भारी-भरकम कर्ज के बोझ तले दब गया है। राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा अगर समय रहते किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं होगा जब बुंदेलखंड के किसान परिवारिक जनों सहित देश – विदेश में जीवन यापन करने हेतु पलायन करने लिए मजबूर होंगे।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*