चित्तौड़14सितम्बर24*ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रखा गया विशाल रक्तदान शिविर।
चित्तौड़ से अम्न लोहिया की रिपोर्ट यूपीआजतक
14 सितंबर शनिवार आज चित्तौड़ में विशाल रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहकर ,जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रखा गया था विशाल रक्तदान शिविर 456 रक्तदान एकत्रित हुआ
आबिद कागजी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
14 सितंबर शनिवार आज चित्तौड़ में जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा जिला अध्यक्ष इम्तियाज लुहार के नेतृत्व में हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का मौका मिला। यह विशाल रक्तदान शिविर पिछले लगातार 11 वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। रक्तदान शिविर में लगभग 456 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ शिविर में चित्तौड़ की सभी समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़-चढ़ हिस्सा लिया और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। रक्तदान शिविर में मेरे साथ
पूर्व मंत्री चित्तौड़ के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत जी,पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा जी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चित्तौड़ अनिल सोनी जी,युवक कांग्रेस जिला महासचिव चित्तौड़ सैयद अकरम अली जी ,शहर काजी चित्तौड़ अब्दुल मुस्तुफा जी, चित्तौड़ अंजुमन सेकेट्री फेज मोहम्मद जी, पूर्व अन्जुमन सदर चित्तौड़ अब्दुल गनी जी,वक्फ बोर्ड जिलाध्यक्ष चित्तौड़ मुर्तज़ा खान जी,बोहरा समाज के जिम्मेदार लोग।,पूर्व पार्षद आरिफ अली जी ,अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव आरिफ मोहम्मद जी बड़ी सादड़ी,लाल मोहम्मद जी बड़ी सादड़ी चित्तौड़ महासचिव शेरू खान जी अंता वसीम वारसी इरफान अंसारी सहित समस्त जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारिणी ब्लॉक अध्यक्ष मौजूद रहे
================
नोट=15 सितंबर रविवार को भीलवाड़ा के बीगोद में लुहार समाज की ओर से आयोजित
विशाल रक्त दान शिविर में शामिल रहूंगा
सवेरे 11 बजे
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आबिद कागजी
चेयरमैन
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
More Stories
छतरपुर21दिसम्बर24*छतरपुर पुलिस ने दुल्हा को चूना लगाकर लुटेरी दुल्हन को किया गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर