*गोमती मित्रों का प्रयास बनाएगा एक दिन इतिहास–अमित पांडा*
गोमती मित्र मंडल के प्रयासों का आने वाले भविष्य में क्या नतीजा निकलेगा इसका अब नगर की जनता को एहसास होने लगा है और अब उन्होंने भी मान लिया है की गोमती मित्र हटी हैं और जो ठान लिया है वह करके दिखाएंगे,, धाम तो साफ होगा ही एक दिन मां गोमती की धारा भी निर्मल और स्वच्छ होगी,,गोमती मित्र अमित पांडा कहते हैं की जनता का यह विश्वास हमारे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है,,प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन एवं मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी अमित की बातों को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि सीता कुंड धाम आने वाला हर श्रद्धालु अब गोमती मित्रों के प्रयास की सराहना करता है और अपना सहयोग भी देता है,रविवार ८ अगस्त का श्रमदान प्रातः ०६:०० बजे से शुरू होकर ०९:०० बजे तक पूरे धाम को साफ-सुथरा करके समाप्त हुआ संरक्षक रतन कसौधन के नेतृत्व में सोनू सिंह,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,जय नाथ,सरदार हरजीत सिंह,राम क्विंचल मौर्या,अर्जुन,बासु,संतोष अग्रहरि,दिव्यांश आदि ने पूरी मेहनत की।।
More Stories
कानपुर नगर22सितम्बर23*मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी,
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*