खेरवाड़ा 11 अगस्त *कमला परमार प्रधानाचार्या ने पद
भार संभाला
खेरवाडा,11 अगस्त ।राज्य सरकार के आदेशानुसार उदयपुर जिले के उपखण्ड खेरवाडा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दरा की प्रधानाचार्य कमला परमार का स्थानान्तरण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा हाेने पर आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुन्दरा से कार्यमुक्त हाेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरवाडा में प्रधानाचार्य का पद भार संभाला ।
इस अवसर पर पंचायत समिति खेरवाडा की प्रधान पुष्पा मीणा,पंचायत समिति नयागाँव की प्रधान कमला परमार,जिला परिषद सदस्य विशल्या काेठारी,मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चन्द्र जैन,पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार,ब्लाँक काँग्रेस कमेटी खेरवाडा के उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गरासिया,लक्ष्मण भगाेरा,देहात जिला काँग्रेस कमेटी उदयपुर की महासचिव मुम्मताज कुरैशी, सचिव गजेन्द्र काेठारी,पूर्व उप निदेशक शिक्षा भूपेन्द्र कुमार जैन,सरपंच टीना मीणा,शारदा मीणा,पूर्व सरपंच शंभुलाल खराडी,महासचिव माेहनलाल औदिच्य,दिनेश मीणा ,राजेश उपाध्याय ,नफीसा बानाे,पंचायत समिति सदस्य थावरचन्द डामाेर,चन्दुलाल डामाेर उपसि्थत थे ।
इससे पूर्व स्थानीय विद्यालय के कमर्चारियाें ने प्रधानाचार्य कमला परमार का विद्यालय पहुंचने पर माला पहना कर स्वागत किया ।
TEZ KHABAR
More Stories
कौशाम्बी22सितंबर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर देश की खास खबरें
कौशाम्बी22सितम्बर23*सरसवा ब्लाक के अलवारा गांव के जन चौपाल में दी गई योजनाओं की जानकारी*
कौशाम्बी22सितम्बर23*हिंदू जागरण मंच के ब्लॉक कार्यालय का सोलर पैनल खोल ले गए चोर*