September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी9अगस्त24*मदरसों के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी*

कौशाम्बी9अगस्त24*मदरसों के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी*

कौशाम्बी9अगस्त24*मदरसों के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई प्रभात फेरी*

*कौशाम्बी* काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाँठ पर जनपद कौशांबी में स्थित सभी अनुदानित मदरसों द्वारा शासन, जिलाधिकारी एवम् अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मदरसों में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के साथ साथ आम जन मानस को भी काकोरी ट्रेन एक्शन के बारे में जागरूक किया गया।मदरसा जामिया इमदादुल उलूम करारी से एक भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों ने भाग लिया, जुलूस में छोटे-छोटेबच्चे क्रान्तिकारियों की फोटो की तख्तियां तथा तिरंगे की झण्डियाँ हाथों में उठाये हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, काकोरी के शहीद अमर रहें के गगन भेदी नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर अध्यापकों ने काकोरी कांड पर विस्तार से प्रकाश डाला जुलूस सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन की और से पुलिस फोर्स की भी व्यवस्था की गई थी। जुलूस मदरसो से शुरू होकर गांव गांव घरघर होता हुआ पुनः मदरसा आकर संपन्न हुआ।

इस अवसर पर सभी प्रधानाचार्य अध्यापकों सहित समस्त स्टाफ और बच्चों ने जोश के साथ भाग लिया
इसी क्रम में मदरसा जामिया मिल्लिया करारी,मदरसा फैज़े आप महगांव,मदरसा हिसामुल उलूम कसिया पूर्व, मदरसा दारुल उलूम नूरिया एहसानिया भरवारी, मदरसा दारुल उलूम एहसानिया मंझनपुर, मदरसा जहाँगीर मदरसाए निस्वा मंझनपुर, मदरसा दारुल उलूम गौसिया रिज़विया देवी गंज, मदरसा दारुल उलूम इस्लामिया गौसिया नईदुनिया चूहापीरन, मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म लढके तथा निसवां चूहापीरन तथा मदरसा इसलाहुल मुस्लिमीन अलीपुर जीता में भी भव्य पैमाने पर प्रभातफेरी निकाली गई ।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.