कौशाम्बी9अगस्त24*काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर महाविद्यालय में रैली का आयोजन*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशाम्बी में 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर महाविद्यालय में रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शैलेन्द्र तिवारी ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली महाविद्यालय से चलकर ओसा चौराहे से होते हुए पुनः महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। ततपश्चात महाविद्यालय में एक पेड़ माँ के नाम पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवम प्राध्यापकों ने पौधारोपण किया इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवम रोवर्स- रेंजर्स के स्वयंसेवियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शैलेन्द्र तिवारी अपने उदबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह से हमे राष्ट्रीय गौरव का बोध होता है। हमारी संस्कृति और परंपरा में स्वाधीनता की आबोहवा का मिश्रण है। हमारी निर्मित में हमारे जनमानस का अहम योगदान होता है। उन्होंने अपनी बात चंद पंक्तियां कहकर समाप्त किया-
“आओ हम सब मिलकर गाथा काकोरी की गाते हैं।
अमर शहीदों की कुर्बानी को जन- जन को सुनाते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय कुमार एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी द्वारा किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 अनिल कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर-गणित द्वारा किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो0अनिल कुमार सोनकर डॉ0 नीलम बाजपेई असिस्टेंट प्रोफेसर जंतु विज्ञान, डॉ0 रीता दयाल असिस्टेंट प्रोफेसर प्राचीन इतिहास, डॉ0 पवन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल, डॉ0 तरीत अग्रवाल असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी, डॉ0आनंद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर संस्कृत, डॉ0 रमेश चंद्र असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य , डॉ0 राम प्रताप यादव असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, डॉ0 संतोष कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान एवं डॉ0 शैलेश मालवीय असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य तथा छात्र,छात्राएं उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर देहात 15 सितम्बर 24 *बाढ़ से परेशान लोग*
कानपुर देहात 15 सितम्बर 20024*रवी उल अव्वल के त्योहार पर प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ सजावट की गई।
उत्तराखंड15सितम्बर24* दून की यातायात व्यवस्था का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे डीएम और एसएसपी,