कौशाम्बी9अगस्त24*अपने देश के प्रति हमे सच्ची राष्ट्रभक्ति रखनी चाहिए–प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी*
*भरवारी कौशाम्बी* भवन्स मेहता महाविद्यालय, भरवारी में “काकोरी एक्शन शताब्दी महोत्सव “का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद आदिल द्वारा 9 अगस्त, 1925 को काकोरी घटना से जुड़े क्रांतिकारियों के योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर राजेंद्रनाथ लाहिड़ी जो काकोरी घटना के समय इतिहास से मास्टर डिग्री ले रहे थे, उन्होंने जेल से बड़ी बहन को लिखा कि आपने मुझे मां की कमी का अहसास नहीं होने दिया, आप मेरे मरने पर दुखित न होकर हर्ष प्रकट करना। काकोरी मामले में सरकारी गवाह बनारसी दास ने आपको सूबे का संगठनकर्ता बताया।अशफाकुल्ला खान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने जेल में फांसी से पहले लिखा कि मुझे इत्मीनान है, मुझे खुशी है कि आने वाली नस्ल मुझको डरपोक और कायर नहीं कहेगी बल्कि सच्चा, बहादुर और देशभक्त कहेगी। मां को लिखे पत्र में अशफाकुल्ला ने लिखा की मां आप जब मुझसे मिलने आएं बहादुर मां की तरह मिलें, हां बिस्तरबंद आप भूलें नहीं ताकि उसी में मैं अपना बिस्तर वगैरह बांध कर दे दूं। मुरारी लाल, मुकुंदी लाल, बनवारी लाल, मन्मथ नाथ, चंद्रशेखर आजाद, शचींद्र नाथ, राम प्रसाद बिस्मिल के बारे में और साथ ही भारत छोड़ो आंदोलन और उसके प्रभावों के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया।इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरी ने 9 अगस्त को इस दिवस को मनाए जाने की प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर सतीश चंद्र तिवारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने देश के प्रति सच्ची राष्ट्रभक्ति रखनी चाहिए क्योंकि छ्द्म राष्ट्रभक्ति राष्ट्र के लिए घातक है।इस अवसर पर कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए।कार्यक्रम में प्रोफेसर विमलेश कुमार सिंह यादव, डॉ० सी. पी. श्रीवास्तव ,डॉ० अनुज तिवारी, डॉ० राहुल राय, डॉ० दीपक,डॉ संजू आदि उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?