कौशाम्बी9अगस्त24*अनियंत्रित पिकअप ने दोपहिया में पीछे से मारी टक्कर बेटा सहित दंपत्ति घायल पति गंभीर*
*कौशाम्बी।* सैनी थाना अंतर्गत कानपुर प्रयागराज हाईवे पर कमाशिन गांव के पास एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दम्पति को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दंपति सहित बेटा घायल हो गए हैं पति की हालत गंभीर है टक्कर लगते ही बाइक चालक वीरेंद्र पुत्र अशोक रोड पर गिर गया और कुछ दूर घसीटता रहा। उसी बाइक पर बैठी उसकी पत्नी और बेटा टक्कर लगते ही छिटककर गिर गए जिससे उन्हें मामूली चोटे आयीं। राहगीरों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को बुलाकर नजदीकी सरकारी अस्पताल सीएचसी सिराथू में भर्ती करवाया। वीरेंद्र मूरतगंज ब्लॉक के सरवा बरवा गांव का रहने वाला है। वह अपनी ससुराल हकीमपुर, कड़ा से अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर वापस अपने घर जा रहा था। इस घटना की जानकारी उसके घर वालों को दे दी गयी है। कुछ देर बाद ही अस्पताल में ससुराल के लोग भी पहुंच गए हैँ ।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*