कौशाम्बी9अक्टूबर24*खाद्यान्न के उठान वितरण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद की तैयारी के संबंध में बैठक*
*कौशाम्बी।* अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) द्वारा उदयन सभागार में खाद्य व रसद विभाग की ओर से संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना 2023 के अन्तर्गत खाद्यान्न के उठान व वितरण तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान खरीद की तैयारी की समीक्षा की गयी। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न प्रेषण की समीक्षा के दौरान बैठक में उपस्थित सभी ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिये गये कि डिपो से खाद्यान्न की लोड़िग के पश्चात् ट्रकें सीधे कोटेदारों की दुकान तक पहुॅचे। कही भी अनावश्यक रूप से रोके जाने, निर्धारित रूटचार्ट के विपरीत अन्य मार्ग से जाने अथवा कोटेदार के दरवाजे पर खाद्यान्न नहीं पहुॅचाने या किसी भी प्रकार की घटतौली की शिकायत पाये जाने पर कठोर कार्यवाही संबंधित के विरूद्ध की जायेगी। खाद्यान्न के उठान से लेकर लाभार्थियों के मध्य वितरण का निरन्तर मॉनिटरिंग के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी और जिला खाद्य विपणन अधिकारी को दिये गये।
स्थानीय स्तर पर सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को तथा विपणन निरीक्षकों एवं सप्लाई निरीक्षकों को भी खाद्यान्न से लदी ट्रकों की जी0पी0एस0 टै्रकिंग के निर्देश दिये गये। धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में मात्र 944 कृषक पंजीकरण पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। मंडी सचिव मंझनपुर तथा सभी क्रय एजेन्सी प्रभारियों को इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये। सभी विपणन निरीक्षकों को किसानों से वार्ता कर कृषक पंजीकरण में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। धान खरीद की समस्त तैयारी समय से सुनिश्चित करने के निर्देश क्रय एजेन्सी प्रभारियों को दिये गये। इलेक्ट्रॉनिक कॉटों का सत्यापन अभी तक नहीं होने के कारण मंडी सचिव मंझनपुर को फटकार लगायी गयी और उन्हें चेतावनी दी गयी कि तीन दिनों के अन्दर समस्त इलेक्ट्रॉनिक कॉटों का सत्यापन बाट-मांप विभाग से कराते हुये उन्हें क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराये। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी समस्त ठेकेदार क्षेत्रीय विपणन अधिकारी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी विपणन निरीक्षक, सप्लाई निरीक्षक उपस्थित रहे।
More Stories
लखनऊ10दिसम्बर24*इंडियन हुमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार के सह राष्ट्रीय अध्यक्ष व महासचिव बने।
मुगलसराय10दिसम्बर24*लंबित मुक़दमे में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी हुए बरी*
अयोध्या10दिसम्बर24*श्रीराम बारात जनकपुर से वापस अयोध्या पहुंची तो पुष्प वर्षाकर हुआ जोरदार स्वागत