कौशाम्बी8अगस्त24*विनेश फोगाट के साथ खड़ा है पूरा देश–कांग्रेस*
*धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया*
*कौशाम्बी।* जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने कुश्ती की स्टार भारत की शान विनेश फोगाट के साथ हुई धांधली के खिलाफ जिला अक्धिकारी कौशांबी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया है।
इस दौरान कौशांबी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा की जिस प्रकार कुश्ती जगत की एक नई पहचान विनेश फोगाट ने एक दिन में तीन कुश्ती के महान व्यक्तियों को चित कर भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है यह बहुत ही हर्ष की बात है आज पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है बहुत ही दु:ख का यह कारण है कि कुश्ती की स्टार गहरी साजिश का शिकार हुई है जिस प्रकार से उनको दूसरे दिन 100 ग्राम वेट ज्यादा होने के कारण उनको फाइनल मैच से बाहर कर दिया गया है यह बहुत ही निंदनीय है मैं इसका पुरजोर विरोध करता हूं और सत्ता और सरकार को यह बताना चाहता हूं कि विनेश फोगाट के साथ आज पूरा देश खड़ा है !
इस दौरान बांदा के कोऑर्डिनेटर राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा आज पूरा देश विनेश फोगाट के साथ उनकी हर लड़ाई में उनके साथ खड़ा है कुश्ती जगत की उस महान खिलाड़ी के साथ जो हुआ वह बहुत ही गलत है हम जिला कांग्रेस कमेटी कौशांबी के लोग इसका पुरजोर विरोध करते हैं !
ज्ञापन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी ,आशीष मिश्रा पप्पू, सेवादल अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला, एनएसयूआई अध्यक्ष अमित द्रिवेदी ,आदिल जाफ़री सम्मू ,कौशलेश द्विवेदी, मोहम्मद आरिज ,देवेश श्रीवास्तव, शशि प्रसाद त्रिपाठी, दीपक पांडेय “बाबूजी” सचिन पांडेय, उदय यादव, शाहरुख, नैयर रिजवी मोहम्मद फरमान ,नुरूत जमा, हरिशंकर सिंह ,राम प्रकाश पांडा, प्रमोद पाल, सैफ मंसूरी, मोहम्मद बिलाल, रामप्रकाश, मोहम्मद अब्बान, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अजमल, गुलाम जिलानी, अशरफ अली, मुजीब अहमद व लगभग सैकड़ों की संख्या में कौशांबी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे !
More Stories
मथुरा24जून25*थाना बलदेव पुलिस द्वारा थाना पर पंजीकृत अपहरण के अभियोग से सम्बन्धित अपह्ता/ पीडिता को सकुशल बरामद ।*
मथुरा24जून25*आयुक्त महोदय आगरा/पुलिस उपमहा निरीक्षक एवं मथुरा के अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर के पास पैदल भ्रमण*
रोहतास24जून25*क्या केवल जन्मदिवस मनाने के लिए है स्वंत्रता सेनानी अब्दुल क्यूम अंसारी ?