कौशाम्बी8अक्टूबर24*काजल बनी एक दिन की डीएम,सुनी लोगो की समस्याएं अधिकारियो को दिए निर्देश*
*कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा 9 की है छात्रा*
*कौशाम्बी।* महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण के उद्देश्य से विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया है जिलाधिकारी बनाईं गयी छात्रा ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कशिया पश्चिम की कक्षा 9 की छात्रा काजल को एक दिन का डीएम बनाया गया है,शासन के निर्देश पर डीएम मधुसूदन हुल्गी ने काजल को एक दिन के लिए अपनी कुर्सी दी और काजल के बगल में अपनी कुर्सी लगाई।इस दौरान एक दिन की डीएम बनी काजल ने जनसुनवाई के लिए आए लोगो की जनसमस्या सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।इस दौरान उनके साथ एडीएम वित्त अरुण कुमार गोंड,एडीएम न्यायिक प्रबुद्ध सिंह भी मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ9जुलाई25*सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा दफ्तर के सामने लगा पोस्टर !*
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।