कौशाम्बी5सितम्बर25*मंझनपुर गणेश महोत्सव पंडाल में दीपदान एवं यज्ञ का हुआ आयोजन*
*कौशाम्बी* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में स्थापित गणेश पंडाल में बुधवार को दीपदान का आयोजन हुआ और शुक्रवार को यज्ञ का आयोजन किया गया है शुक्रवार को महाआरती के बाद महायज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए सिद्धि विनायक कमेटी के द्वारा विधिविधान से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। शुक्रवार को मंझनपुर बाजार में सुबह पूजा अर्चना के बाद दोपहर बाद महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने आहुतियां दी पिछले पांच वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान गणपति जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है पूजा प्रांगण को फूल मालाओं व झालरों ,रंग बिरंगे लाइटों से सजाया गया था,प्रतिदिन पुरोहित पण्डित दिवाकर मिश्रा के नेतृत्व में मंत्रोच्चारण कर विधिविधान से पूजा अर्चना आरती की जा रही है।रात्रि में महिलाओं बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक श्री गणपति जी का भजन कीर्तन भक्ति डांस छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया जा रहा है बाजार के हजारों व्यापारी पूजा-पाठ आरती में प्रतिदिन शामिल होते है।क्या बूढ़े क्या बच्चें, क्या महिलाएं सभी ने महायज्ञ में शामिल होकर आहुतियां दी हैं गौरतलब हो कि भगवान गणेश के पांडाल में पुरोहित पण्डित दिवाकर मिश्रा द्वारा सुबह शाम आरती कीर्तन भजन और भगवान गणेश के जीवन महत्व पर चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है सुबह शाम दोनों समय गणेश महोत्सव के आयोजन में सैकड़ो महिला पुरुष सहित छोटे-छोटे बच्चे बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं भगवान गणेश के जयकारा से पंडाल गूंज रहा है कीर्तन भजन घंटा की मधुर ध्वनि शंख की ध्वनि से वातावरण भक्ति मय बन रहा है गणेश महोत्सव के आयोजन में उज्ज्वल केशरवानी, अंकित मोदनवाल, कलश केशरवानी, विष्णु केशरवानी, अंशित मोदनवाल, अर्जुन केशरवानी,ऋषभ केशरवानी, सत्यम मोदनवाल, हर्ष केशरवानी, आदर्श मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, आकाश केशरवानी, कृष केशरवानी (छेद्दु), हर्षित मोदनवाल, लवकुश गुप्ता (जानी), यश, मनोज केशरवानी, शिवम केशरवानी, प्रभाकर केशरवानी, राहुल पटेल, सचिन मोदनवाल, अनमोल केशरवानी, शैलेन्द्र मोदनवाल,सहित कमेटी के तमाम नव युवक और नगरवासी देर रात तक उपस्थित रहकर गणेश महोत्सव को भव्य बना रहे हैं गणेश महोत्सव में महिलाएं और बच्चे भी बढ़ चढ़कर कीर्तन भजन भक्ति में शामिल दिखाई पड़ रहे हैं इसी तरह जनपद मुख्यालय मंझनपुर के अन्य कई स्थानों सहित पूरे कौशांबी जनपद के विभिन्न नगर क्षेत्र में भी गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से भक्तों द्वारा मनाया जा रहा है जहां शुक्रवार को महायज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया है

More Stories
लखनऊ 19 जनवरी 26 *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………
लखनऊ 19 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ खास खबर। ..
लखनऊ 19 जनवरी 26 * एक बार फिर बयान दर्ज कराने थाने पहुंचीं नेहा राठौर। .