कौशाम्बी5अक्टूबर24*जिलाधिकारी ने सरायं अकिल में दुर्गा पाण्डाल एवं रामलीला मैदान का निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*जिलाधिकारी ने राम विश्राम स्थल चरवा में राम जूठा तालाब एवं बट वृक्ष का निरीक्षण तालाब की साफ-सफाई कराने के दिये निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने सरायं अकिल में दुर्गा पाण्डाल एवं रामलीला मैदान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हांने रामलीला कमेटी से बात-चीत कर साफ-सफाई सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कमेटी से कहा कि रामलीला हॉल मे ंदर्शकों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पायें।
जिलाधिकारी ने राम विश्राम स्थल, चरवा का निरीक्षण कर राम जूठा तालाब एवं बट वृक्ष को देखा। उन्हांने राम जूठा तालाब में फैली जलकुम्भी को हटवाकर उसकी साफ-सफाई कराने के साथ ही तालाब का सौन्दर्यीकरण कराये जाने के निर्देश दियें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पंचायत की सरकारी भूमि-चारागाह/बंजर पर हुए अवैध कब्जे को हटवाये जाने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दियें इस अवसर पर उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गांड, नायब तहसीलदार अंकिता पाठक एवं ईओ चरवा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ25मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या24मार्च25*रुदौली अग्नि शमन फायर स्टेशन का महानिदेशक ने किया निरीक्षण
अयोध्या24मार्च25*सवारी लेकर जा रहे टैम्पो में पीछे से कार ने मारी टक्कर, टेम्पो पलटा