कौशाम्बी31दिसम्बर23*नए ट्रांसपोर्ट नियम से अक्रोशित हुए ड्राइवर,नेशनल हाइवे किया जाम*
*जाम की सूचना से सक्रिय हुई सैनी कोतवाली पुलिस ने डंडा फटकाकर आवा गमन कराया सुचारू*
*अझुवा कौशांबी* राष्ट्रीय राजमार्ग सैनी कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर आज रविवार लगभग 3 बजे ड्राइवरों ने गाड़ी खड़ी कर जाम लगा दिया देखते देखते दूर तक दोनो पटरियों पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गईं जाम की सूचना पर सैनी कोतवाल जे के शर्मा , अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मय हम राहियों पहुंच कर डंडा फटका कर हल्का बल प्रयोग कर जाम खत्म कराया है इस दौरान आधा घंटा राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा एंबुलेंस भी जाम के झाम फंस गई थी जिसे पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकलवाया है।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।
जम्मू कश्मीर05फरवरी25*लेफ्टिनेंट गवर्नर और शीर्ष अधिकारियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक।