September 15, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31अगस्त24*निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले ठेकेदारों की निविदा समाप्त कर उन्हें किया जाए ब्लैक लिस्टेड --डीएम*

कौशाम्बी31अगस्त24*निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले ठेकेदारों की निविदा समाप्त कर उन्हें किया जाए ब्लैक लिस्टेड –डीएम*

कौशाम्बी31अगस्त24*निर्माण कार्य में रूचि न लेने वाले ठेकेदारों की निविदा समाप्त कर उन्हें किया जाए ब्लैक लिस्टेड –डीएम*

*जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर तेजी से भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

*डीएम ने कहा कि राम वनगमन मार्ग में किसानों की अधिग्रहित भूमि का जल्द से जल्द दिया जाए मुआवजा*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा शनिवार को उदयन सभागार में 50 लाख रुपए से अधिक की लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं उनकी निविदा निरस्त कर उन्हें ब्लैकलिस्टेड किया जाए

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं/सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का निस्तारण कराते हुए शत-प्रतिशत भौतिक एवं वित्तीय प्रगति सुनिश्चित किया जाय। निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए समय से निर्माण कार्य पूर्ण करायी जाय।

जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अभियंताओं/सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिन ठेकेदारों द्वारा निर्माण कार्य में रूचि न लेकर कार्य में धीमी प्रगति पायी जा रहीं है, ऐसे ठेकेदारों की निविदा समाप्त कर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कार्य की प्रगति कम न हों। जिलाधिकारी ने राजकीय निर्माण निगम द्वारा पुलिस लाइन में कराये जा रहें 24 क्षमता के महिला हॉस्टल/बैरक के निर्माण कार्य एवं कड़ाधाम में पर्यटन के विकास कार्य सहित अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्हांने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा पुलिस लाइन में कराये जा रहें महिलाओं के लिए 100 क्षमता के हॉस्टल/बैरक का निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवास के निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में ट्रॉजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य के निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए और टीम लगाकर कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था-सी0एण्ड0डी0एस0 के कार्यों की समीक्षा करते हुए कम्यूनिटी हॉल, चरवा में बनाये जा रहें आवासीय भवन एवं 50 बेड क्रिटिकल यूनिट के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं, उन्हें जल्द से जल्द सम्बन्धित को हैण्डओवर करा दिया जाय। इस पर कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि कम्यूनिटी हॉल का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, विद्युत का कार्य बाकी है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, विद्युत को विद्युत कनेक्शन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दियें। राम वनगमन मार्ग के पैकेज-03 व 04 की समीक्षा के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि मशीनरी लेवर बढ़ाकर कार्य में तेजी लाया जाय। उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, उनका मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने की कार्यवाही पूर्ण की जाय। उन्होंने कहा कि राम वनगमन मार्ग में जहॉ पर भी रूट डायवर्जन किया गया है, वहॉ कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को पूर्ण कराया जाय, जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की समस्या न हों बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुखराज बन्धु एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.