कौशाम्बी30नवम्बर23*ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ “विकसित भारत संकल्प यात्रा”*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-फाजिलपुर गोपालपुर,उदहिन बुजुर्ग,टेंवा एवं पिण्डरा सहाबनपुर में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया कार्यक्रम में बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया गया। किसानों को रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल भी लगायें गये
More Stories
अयोध्या09दिसम्बर24*मकर संक्रांति के दिन ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद ने कसी कमर परिषद कार्यालय पर बैठक संपन्न।*
कौशाम्बी09दिसम्बर24*आईजीआरएस की प्राप्त 2 शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्वयं किया मौका मुआयना किया*
अयोध्या09दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की खास खास खबरें