[30/12, 9:24 pm] +91 81156 50600: *आत्महत्या के लिए उकसाने वाले युवक को गिरफ्तार कर,पुलिस ने भेजा जेल*
*अझुवा कौशांबी* वांछित अभियुक्त को चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।
घटनाक्रम के मुताबिक 27 दिसंबर को लोंहदा ग्राम सभा में एक किशोरी ने प्रेमी द्वारा शादी से मुकर जाने पर जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था ।परिजनों की तहरीर पर सैनी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश में जुटी थी ।आज 30 दिसंबर को मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेंद्र 18 वर्ष पुत्र जगत पाल को लोंहदा मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग से चौकी इंचार्ज पथरावा ने हिरासत में लेकर माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।
[30/12, 9:25 pm] +91 88401 88542: *31 दिसम्बर को आयोजित होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*ग्राम पंचायत-नगियामई व चन्दूपुर अमरायन, जगन्नाथपुर एवं शाहपुर पेरवा में होगा कार्यक्रम*
*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-नगियामई व चन्दूपुर अमरायन में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा जगन्नाथपुर एवं शाहपुर पेरवा में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेंगा
[30/12, 9:36 pm] +91 88401 88542: *ग्राम चौपाल के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम*
*जिलाधिकारी ने “ग्राम चौपाल” के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की प्रगति की दी जानकारी*
*विगत एक वर्ष में 736 ग्राम चौपालों का हुआ आयोजन, ग्राम चौपाल में प्राप्त 3628 शिकायतों/कमियों का किया गया निस्तारण*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने डायट मैदान में “ग्राम चौपाल” (गांव की समस्या गांव में समाधान) एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम तथा मिलेट रेसीपी प्रतियोगिता व उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने डायट मैदान में “ग्राम चौपाल” (गांव की समस्या गांव में समाधान) एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाआें की प्रगति की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को देते हुए कहा कि विगत एक वर्ष में 736 ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया तथा ग्राम चौपाल में 3742 शिकायतें/कमियॉ प्राप्त हुई, जिसमें 3628 शिकायतों/कमियों का निस्तारण किया जा चुका हैं, शेष शिकायतों/कमियों का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के 6880 के लक्ष्य के सापेक्ष 3550 स्वयं सहायता समूहों का गठन 20 दिसम्बर 2023 तक कर लिया गया है। समूह गठन की क्रमिक प्रगति 7694 है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत प्रति समूह 15000 की रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिसम्बर 2023 तक 650 स्वयं सहायता समूह को रिवाल्विंग फण्ड की धनराशि निर्गत की जा चुकी है। रिवाल्विंग फण्ड की क्रमिक प्रगति 4394 है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 दिसम्बर 2023 तक 913 स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि निर्गत की जा चुकी है, सी0आई0एफ0 की क्रमिक प्रगति 2822 है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 दिसम्बर 2023 तक 2023 तक 1357 स्वयं सहायता समूह का सी0सी0एल0 स्वीकृत करवाया जा चुका है, सी0सी0एल0 की क्रमिक प्रगति 4724 है। वर्तमान में जनपद में 462 समूह सखियां एवं 92 बैंक सखियां कार्यरत हैं। वर्तमान में जनपद में 394 बी0सी0 सखी प्रशिक्षित है, जिसमें से 250 बी0सी0 सखियों द्वारा सफलतापूर्वक कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में 94 विद्युत सखियों द्वारा बिल कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक विद्युत सखी को चयनित करने का निर्णय शासन स्तर से लिया गया है। वर्तमान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कुल 11922 महिला सदस्य लखपति की श्रेणी में हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 46686 परिवारों के 55751 व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जिसमें 19885 अनु0जाति0 एवं 26910 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। मनरेगा योजनान्तर्गत स्थायी परिसम्पत्तियों के सृजन के लिए अन्नपूर्णा मॉडल शॉप के निर्माण के लिए कुल 75 मॉडल शॉप का चयन किया गया, जिसमें 11 मॉडल शॉप का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके साथ ही मनरेगा के तहत कुल 21 ऑगनबाड़ी केन्द्र का चयन किया गया था, जिसमें 19 ऑगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत योजना प्रारम्भ से अब तक 46697 चयनित परिवारों के सापेक्ष 44518 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं एवं 2179 आवास निर्माणाधीन हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत योजना प्रारम्भ से अब तक 4267 चयनित परिवारों के सापेक्ष 3147 आवास पूर्ण कर लिये गये हैं एवं 1120 आवास निर्माणाधीन हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा कुल 450 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट का कैलेण्डर जारी किया गया था, जिसके सापेक्ष 450 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट सम्पन्न करायी जा चुकी हैं।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने ग्राम चौपालों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खण्ड विकास अधिकारी कौशाम्बी श्री प्रवीण कुमार एवं खण्ड विकास अधिकारी कड़ा श्री विजय शंकर त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार ग्राम प्रधान थुलगुला शान्ती देवी, ग्राम प्रधान गनपा शिवाकान्त, ग्राम प्रधान घांसिया श्री कमलेश कुमार कुशवाहा, ग्राम प्रधान रसूलपुर बदले श्री राम लोटन, ग्राम प्रधान टेंवा विट्टन सिंह व ग्राम प्रधान-श्री अभिमन्यू विश्वकर्मा, राममिलन, श्यामकली व मो0 आकीब तथा ग्राम विकास अधिकारी-श्री राम गोविन्द, श्री विनय सिंह, अरविन्द सिंह, राहुल सिंह, श्रवण कुमार मिश्रा, संदीप कुमार सिंह व राजीव कुमार पाल एवं ग्राम पंचायत अधिकारी-प्रदीप कुमार सरोज व आशीष केसरवानी तथा सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार, मो0 नसर, शिवकुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार व गजराज सिंह एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री अशोक कुमार व राहुल मिश्रा तथा कम्प्यूटर आपरेटर सुरेन्द्र कुमार व तकनीकी सहायक सुमित कुमार को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रशंसनीय कार्य करने वाली बैंक सखी-स्वाती, मंजू, सुलोचना देवी, पुष्पा देवी, ऊषा देवी एवं समूह सखी-आशा देवी, प्रियंका देवी, संगीता देवी, कविता देवी, पूजा प्रजापति व ममता यादव तथा ग्राम संगठन अध्यक्ष-विमला देवी व निधि त्रिपाठी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*