कौशाम्बी30दिसम्बर23*मासूम बच्ची के साथ किशोर ने किया व्यभिचार,दुराचार*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली अंतर्गत एक गांव के पास एक मासूम बच्ची के साथ किशोर ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी यह सूचना जैसे ही सिराथू चौकी इंचार्ज चंदन सिंह को प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले पर गंभीरता दिखाते हुए आरोपी युवक के को गिरफ्तार कर लिया
सैनी थाना अंतर्गत सिराथू चौकी इंचार्ज चंदन सिंह अपने हमराही कांस्टेबल विजय कांस्टेबल आशीष कांस्टेबल प्रवीण ,हेड कांस्टेबल जितेंद्र वह अन्य सिपाहियों द्वारा दौड़कर किशोर को पकड़ लिया ।वहीं मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
More Stories
अजमेर25जनवरी25*हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है।
प्रतापगढ़25जनवरी25*प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाया लंगड़ा ऑपरेशन
नई दिल्ली25जनवरी2025*बजट में मिडिल क्लास को राहत !*