कौशाम्बी29नवम्बर23*कौशांबी और फतेहपुर जिले के बॉर्डर पर बड़ा हादसा*
*एक लोगों की मौत कई लहूलुहान*
*कौशाम्बी* जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में पड़ोसी जिला फतेहपुर के खागा कोतवाली अंतर्गत अमाव गांव के पहले नत्थू होटल पेट्रोल पंप के पास ढाबा से खाना खाकर सड़क के दूसरे साइड में पैदल जा ट्रेलर चालक और खलासी को तेजगति बाइक सवार ने मारी टक्कर हादसे में ट्रेलर चालक खलासी और बाइक सवार सड़क पर गिरे मछली लाद कर पीछे से आ रहे पिकअप वाहन ने ट्रेलर चालक खलासी और बाइक सवार को कुचला हादसे में एक लोगों की मौत कई गंभीर घायल बाइक सवार ट्रेलर चालक खलासी को कुचलने के बाद अनियंत्रित हुआ पिकअप चालक सड़क किनारे गड्ढे में पलटा पिकअप पलटने से पूरे सड़क पर बिखरी मछली हादसे में पिकअप चालक खलासी भी हुए घायल सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दोनों जिले की भारी पुलिस फोर्स घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसे की जानकारी मिलते ही फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली और कौशांबी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है बचाव एवं राहत कार्य में लगी है सड़क पर दुर्घटना होने से काफी देर तक आवा गमन बाधित रहा और सड़क की एक लेन में काफी दूर तक लंबा जाम लग गया रहा
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशाम्बी*9648709715*
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने भागलपुर में अनेकों साधन,योजनायें उपलब्ध कराने की बात की।
भागलपुर26अप्रैल25*खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी को लेकर डीएम और एसएससी ने रेलवे स्टेशन का किया मुआयना*
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।