कौशाम्बी28नवम्बर23*यमुना नदी से अवैध बालू खनन मामले में सीबीआई ने कई लोगो को कौशाम्बी से दिल्ली बुलाकर की पूछताछ,*
*कौशाम्बी।* जिले में कई साल पहले हुए बालू के अवैध खनन को लेकर प्रदेश में कौशाम्बी जिला बहुत अधिक चर्चित हो गया था,इसकी जांच सीबीआई की टीम ने कौशाम्बी में कई बार आकर की है।जिले के यमुना नदी के घाटों से बालू का बेतहासा अवैध खनन किया गया था। इस मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
अवैध खनन के मामले को लेकर सीबीआई ने कौशाम्बी में आकर कई बार खनन करने वाले बालू के ठेकेदारों,अधिकारियों और पत्रकारों से भी पूछताछ की थी।वही जानकारी मिल रही है कि पिछले हफ्ते भी कौशाम्बी से पूछताछ के लिए कई लोगो को दिल्ली बुलाया था और उनसे पूछताछ की गई है।कौशाम्बी में यमुना नदी से बालू के अवैध खनन का यह मामला अभी भी शांत होता नही दिख रहा है।इसके लिए सीबीआई लगातार जांच कर रही है।
More Stories
भागलपुर26अप्रैल2025*उप: – चिकित्सा सहायता घायल व्यक्ति।
जयपुर26अप्रैल25*शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, अमर जवान ज्योति पर निकाला कैंडल मार्च
नई दिल्ली26अप्रैल2025*सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकियों की लिस्ट तैयार की*