कौशाम्बी28नवम्बर23*यमुना नदी से अवैध बालू खनन मामले में सीबीआई ने कई लोगो को कौशाम्बी से दिल्ली बुलाकर की पूछताछ,*
*कौशाम्बी।* जिले में कई साल पहले हुए बालू के अवैध खनन को लेकर प्रदेश में कौशाम्बी जिला बहुत अधिक चर्चित हो गया था,इसकी जांच सीबीआई की टीम ने कौशाम्बी में कई बार आकर की है।जिले के यमुना नदी के घाटों से बालू का बेतहासा अवैध खनन किया गया था। इस मामले को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
अवैध खनन के मामले को लेकर सीबीआई ने कौशाम्बी में आकर कई बार खनन करने वाले बालू के ठेकेदारों,अधिकारियों और पत्रकारों से भी पूछताछ की थी।वही जानकारी मिल रही है कि पिछले हफ्ते भी कौशाम्बी से पूछताछ के लिए कई लोगो को दिल्ली बुलाया था और उनसे पूछताछ की गई है।कौशाम्बी में यमुना नदी से बालू के अवैध खनन का यह मामला अभी भी शांत होता नही दिख रहा है।इसके लिए सीबीआई लगातार जांच कर रही है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।