January 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी28अक्टूबर23*मेला सकुशल सम्पन्न हो !संदर्भ में एस डी एम और सीओ ने की बैठक*_

कौशाम्बी28अक्टूबर23*मेला सकुशल सम्पन्न हो !संदर्भ में एस डी एम और सीओ ने की बैठक*_

कौशाम्बी28अक्टूबर23*मेला सकुशल सम्पन्न हो !संदर्भ में एस डी एम और सीओ ने की बैठक*_

*_राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं लगेगी(सीलिंग) रोशनी छतरी,उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई_ _प्रशासनिक अधिकारी*_

_*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत अझुवा में 2 नवंबर और 3 नवंबर को विशाल मेला प्रस्तावित है उसी परिप्रेक्ष्य में सिराथू एस डी एम प्रबुद्ध सिंह और सर्किल ऑफिसर अवधेश विश्वकर्मा ने सैनी कोतवाल चंद्र भूषण मौर्य के साथ नगर पंचायत अझुवा रोशनी कमेटी और प्रदर्शन चौकी कमेटी पदाधिकारियों के साथ अझुवा चौकी प्रांगण में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।_

_अधिकारियों ने आदेशित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी तरह का अवरोध नहीं करने दिया जाएगा नाट्य चौकियों को एक मंच पर एक ही प्रदर्शन करने दिया जाएगा अनावश्यक मंच भी नही बनाए जाएंगे राष्ट्रीय राजमार्ग से अंदर बाजार होते हुए चाहे जितने प्रदर्शन करें प्रशासन का सहयोग रहेगा। गौरतलब है कि बीते वर्षों में अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पट्टी को मेले के दूसरे वाले दिन पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाता था रोशनी कमेटी और साउंड कंपनी कमेटी का जबरदस्त प्रतियोगित होती थी जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग में गुजरने वाले वाहनों को जाम के झाम से जूझना पड़ता था।दुर्घटना की आशंका बराबर बनी रहती थी।अधिकारी द्वय ने रोशनी कमेटी , नाट्य चौकी कमेटियों एवम नगरवासियों से मेला सकुशल सम्पन्न हो किसी तरह की समस्या न हो, कोई अराजकता नहीं करने पाएगा पुलिस प्रशासन का जबरदस्त बंदोबस्त होगा यदि किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो कठोर कार्रवाई की जाएगी इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी रश्मि सिंह,चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य,चेयर मैन प्रतिनिधि मेला कमेटी के प्रबंधक ओमप्रकाश कुशवाहा,लेखा लिपिक साकेत श्रीवास्तव,शंकर लाल केसरवानी,गुड्डू दराना ,फूल चंद्र केसरवानी,सौरभ केशरवानी,चुन्नू भाई,गुड्डू कुशवाहा,सभासद सुरेश केसरवानी, विपिन मोदनवाल,प्रदीप साहू ,राष्ट्रीय राजमार्ग के कर्मचारी सहित रोशनी कमेटी,चौकी कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।_

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.