कौशाम्बी27जून*डीआरएम के औचक निरीक्षण में बनाया गया प्लेट फॉर्म दरक गया*
*रेलवे ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री लगाकर रातो रात बनाकर तैयार किया गया प्लेट फॉर्म दे रहा किसी बड़ी घटना को दावत*
*भरवारी कौशाम्बी* रेलवे स्टेशन भरवारी में रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक के औचक निरीक्षण में रातों रात बनाए गए प्लेट फॉर्म में जगह जगह गड्ढे व होल हो गए है कुछ दिन पहले बना प्लेट फार्म दरक गया है जिससे यात्रियों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l
बता दे कि आज से लगभग दस दिन पूर्व रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक ने भरवारी रेलवे स्टेशन का दौरा किया था जिसमे उनके निगाह में अपने आपको आल एज वेल का तोहफा पाने के लिए रेलवे के अधिकारियों ने रातों रात स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाने में कोई कोर कसर नही बाकी रक्खी गयी थी इसके लिए रातों रात स्टेशन को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था
परंतु अधिकारी के सामने अपने आपको तो चुस्त दुरुस्त तथा आल एज वेल का खिताब के साथ वाह वाही लूट ली लेकिन उनके जाने के दस दिन के अंदर प्लेट फॉर्म सहित सभी जगहों पर लीप पोती का कारनामा उजागर हो गया l
हालांकि ठेकेदार द्वारा कच्छप गति से रेलवे प्लेट फॉर्म पर कार्य चल रहा है जिसमे जगह जगह गड्ढे व प्लेट फ़ॉर्म की जमीन दरक जाने से यात्रियों के सामने ट्रैन में चढ़ने उतारने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यदि समय रहते यथा शीघ्र कार्य नही कराया गया तो किसी भी दिन बड़ी घटना घटने से कोई रोक नही सकता एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में चढ़ते उतरते समय किसी का भी पैर होल में चला जायेगा तो उसका हाथ पैर तो टूट जायगा यदि थोड़ा सा असावधानी बरती गई तो यात्री सीधे ट्रैन के नीचे गिर जायेगा ऐसे में बड़ी घटना घटने से कोई रोक नही सकता l
अब सवाल यह उठता है इस तरह रेलवे स्टेशन के मातहत अपने शीर्ष अधिकारी के आंख में धूल झोंक कर अपनी पीठ थपथपाने का कार्य करेंगे तो यह बहुत बड़ी जांच का विषय है ऐसे अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही स्टेशन और कार्यो की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए l
*रिपोर्ट राजू सक्सेना पत्रकार भरवारी*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन।
नई दिल्ली31अक्टूबर25*NCERT का बड़ा फैसला, अब स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आयुर्वेद,
कानपुर देहात31अक्टूबर25*पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया,