कौशाम्बी27जुलाई24*नायब तहसीलदार संजय सिंह व एसओ कोखराज इंद्रदेव राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद*
*कोखराज कौशांबी* समाधान दिवस में नायब तहसीलदार सजंय सिंह एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर 10 मामलें आये जिसमें 6 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव, चौकी प्रभारी भरवारी अभिषेक गुप्ता,चौकी प्रभारी शहजाद पुर सियाकांत चौरसिया व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,लेखपाल लोकनाथ पांडेय, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, ,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा पूनम मौर्या पवन सिंह,अमन सिंह,धीरेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*