कौशाम्बी26फरवरी24*जन शिक्षण संस्थान द्वारा पी एम विश्वकर्मा आवासीय प्रशिक्षण चौथ बैच का आज 6 डे एसेसमेंट किया गया*
*कौशाम्बी* जन शिक्षण संस्थान कौशांबी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पी एम विश्वकर्मा आवासीय प्रशिक्षण चौथा बैच दिनांक 21 फरवरी 2024 से 25 फरवरी 2024 तक का आज 26 फरवरी को 6 डे एसेसमेंट किया गया इस प्रशिक्षण में संस्थान के निदेशक राजकुमार पांडे ने पी एम विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तृत चर्चा की और टूल किट के बारे में सभी प्रशिक्षाथियों को बताया तथा सभी प्रशिक्षार्थियों का लिखित परीक्षा एवं प्रेक्टिकल तथा वाइबा एसेसर स्वाती मिश्रा द्वारा लिया गया इस प्रशिक्षण में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह सहायक कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र मिश्रा सतीश प्रशिक्षिका रेखा देवी सुनीता देवी रूपा कुमारी करिश्मा देवी 30 प्रशिक्षार्थी मौजूद रहे
*मदन कुमार केसरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।