कौशाम्बी26नवम्बर23*भवंस मेहता में मनाया गया एनसीसी दिवस*
*भरवारी कौशांबी* भवन्स मेहता महाविद्यालय भरवारी में 26 नवंबर को बड़े ही धूमधाम से एनसीसी दिवस मनाया गया है इस अवसर पर एनसीसी कैडेट ने परेड की और कैप्टन अरुण कुमार सिंह ने एनसीसी का झंडा फहराया इस अवसर पर 122 कैडेट और 35 अन्य लोग मौजूद रहे भवंस मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रबोध श्रीवास्तव ने एनसीसी के समाज के उत्थान में योगदान के बारे में समझाया कैप्टन अरुण कुमार सिंह ने एनसीसी कैडेट को समाज सुधार कार्यक्रमों में बाढ़-चल हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होंने समझाया कि एनसीसी कैसे समाज की सोच बदल सकती है उन्होंने कहा कि हमारा एक हर एक कैडेट एक नेता के गुण के साथ समाज में नई चेतना ला सकता है
More Stories
मोतिहारी27अप्रैल25*कटहा के मुखिया अफताब आलम के पुत्री के शादी में बर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे,
कानपुर27अप्रैल25 विकास प्राधिकरण शहर का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्टेशन*
गाजियाबाद 27अप्रैल25 एक मुस्लिम व्यापारी का बयान*