कौशाम्बी26अक्टूबर23*मुकुट शस्त्र और गणेश पूजन से रामलीला महोत्सव का शुभारंभ*_
_*नगर पंचायत अझुवा में 2 और 3 नवंबर को विशाल मेले का होगा आयोजन*_
_*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा के गांधी चबूतरा मैदान पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री राम कथा के रूप में रामलीला कार्यक्रम का मंचन गुरुवार को शुरू हो गया।_
_कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मराज मौर्य को मुख्य अतिथि के रूप में पंडित शिवराम मिश्रा द्वारा विधि विधान से वेद मंत्रोचारण के साथ धनुष मुकुट पूजन आरती कर राम लीला का शुभारंभ किया है पूजन के बाद गांधी चबूतरे मैदान पर सजे आकर्षक मंच पर रामलीला मंडली ( फतेहपुर आवास विकास कालोनी)के कलाकारों ने नारद मोह के मंचन से भव्यता प्रदान की है वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि नगर पंचायत अझुवा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला कमेटी अझुवा उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर दिन गुरुवार से 3 नवंबर दिन शुक्रवार तक रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है नगर पंचायत अझुवा में 2 और 3 नवंबर को विशाल मेले का आयोजन होगा जिसे देखने के लिए दूर दराज से दर्शक पहुंचकर रामलीला, रोशनी कमेटी का उत्कृष्ट प्रदर्शन, विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन देखेंगे।इस अवसर पर कपूर चंद्र केसरवानी,विपिन मोदनवाल,अरविंद केसरवानी,फूल चंद्र केसरवानी,रामबाबू मोदनवाल ,पंकज मौर्य,हीरालाल मौर्य,सुरेश केसरवानी सभासद सहित सैकड़ों गणमान्य लोग एवम आमजन मानस मौजूद रहे।_
More Stories
मथुरा 25जनवरी 2025*शगुन पुत्री दिनेश चन्द्र निवासी 80 फुटा रोड गोविंद नगर (मथुरा)का बयान।
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*
भागलपुर25जनवरी25*सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट।