July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खास खबरें

कौशाम्बी25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खास खबरें

कौशाम्बी25फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खास खबरें

[25/02, 5:45 pm] +91 87075 65377: *मोहम्मद महजौब को फ्रांस ने देश से निकाला*

*मस्जिद के इस इमाम ने फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज को बताया था ‘शैतानी’*

*महजौब ट्यूनीशिया का रहने वाला और वह 38 साल पहले फ्रांस आया था*

*वह फ्रांस के दक्षिण में एक छोटे से शहर बैगनॉल्स-सुर-सेज में एटाउबा मस्जिद में इमाम था।*
[25/02, 7:39 pm] +91 96485 18828: *सरकारी जमीन से नौ लोगों को कागज में बेदखल करके ड्रामेबाजी कर रहा है चायल तहसील प्रशासन*

*चायल कौशाम्बी* सरकारी जमीनों में कब्जे और उन जमीनों से बेदखल करने के मामले में तहसील प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है बंदोबस्त के आधार पर 193 नंबर चारागाह की जमीनों पर लोगों को द्वारा कब्जा किया गया था जिसकी शिकायत लोगों ने डीएम कौशांबी से की थी इसके बाद धारा 67 की कार्रवाई की गई और बेदखली का आदेश हुआ लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद बेदखली आदेश का पालन तहसील प्रशासन नहीं कर सका है सरकारी जमीन पर एक भूमाफिया की भी नजर है और लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर काबिज है जिससे तहसील की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

चायल तहसील के मखऊपुर के मजरा पिपरी में धारा 67 की कार्यवाही के बाद उसका पालन करने को तहसीलदार चायल भूल गए चारागाह की भूमि पर 9 लोगों ने कब्जा किया था जिसको खाली करने के लिए ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत की थी जांच रिपोर्ट आख्या के नाम पर लंबे समय तक मामले को लंबित रक्खा गया उसके बाद 11/07/2023 को 9 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन से बेदखल करने की कार्यवाही तहसील अधिकारियों ने कागज में की लेकिन तहसील प्रशासन चारागाह की जमीन को मौके से खाली कराना मुनासिब नहीं समझ रहा है जहां योगी सरकार ने ऐसी जमीनों को चिन्हित कर खाली कराने का आदेश दिया था वही सरकारी जमीन से कब्जा धारकों को बेदखल करने के लिए तहसील प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी

आपको बता दें। ग्राम सभा मखऊपुर के मजरा पिपरी में
ग्राम सभा बनाम सुरेश पुत्र दुर्गा प्रसाद, बुआ दीन पुत्र सहदेव, राम मगन पुत्र परसादी, शत्रुघ्न पुत्र छेदीलाल आदि लोगों द्वारा किये गये चारागाह की जमीन को किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए मुकदमे की सुनाई के बाद जमीन खाली करने का निर्देश दिया लेकिन यह आदेश तहसील के पत्रावली में रह गया है जमीनी सतह पर अधिकारियों के आदेश का पालन कई महीने बाद नहीं हो सका है जिससे अधिकारियों की लचर व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है।

[25/02, 8:00 pm] +91 99562 82731: *मोदी की गारंटी है जन जन का होगा चिटफंड जमा धन का भुगतान —अयोध्या प्रसाद राय*

*नेवादा कौशाम्बी* पूरे भारत में केंद्र सरकार ने चिटफंड कंपनियों को पैसा जमा करने का लाइसेंस तो दे दिया था लेकिन फिर वही केंद्र सरकार ने लाइसेंस को रद्द करते हुए निवेशक व एजेन्ट को बीच राह पर भटकने को मजबूर कर दिया था लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनजन के न्याय को लेकर नया कानून पारित किया जिससे जनता की गाढ़ी कमाई का जमाधन चिटफंड कंपनियों में जमा है उसे वापस दिलाने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है और मोदी की गारंटी के आधार पर 2019 में बनाए गए अधिनियम पाबंदी जमा योजना के तहत बट्स एक्ट 2019 कानून बनाया गया है और इसी बट्स एक्ट के तहत जनता की गाढ़ी कमाई का भुगतान होना सुनिश्चित किया गया है

ठगी पीड़ित जमा करता परिवार संगठन के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद राय ने पाता रोड वशिष्ठ बालिका इंटर कॉलेज मंझनपुर के पास लोगों को एकत्रित कर जानकारी दिया उन्होंने कहा मोदी की गारंटी है जन-जन का भुगतान होना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयकारे के साथ नारा लगाकर लोगों को बताया कि अब घबराने की बात नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठगी पीड़ितों का एक एक रुपये का भुगतान चिट फंड कंपनी के मालिकों से कराया जाएगा इस कार्यक्रम मे संगठन के जिला उपाध्यक्ष प्रिजेश प्रताप सिंह,डा गनेश प्रसाद,
चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, पन्नालाल केशरवानी, रामबाबू केशरवानी,मानसिंह पाल,कुराल सिंह,लालबहादुर
व आदि दर्जनों कायर्कर्ता मौजूद रहे

[25/02, 8:01 pm] +91 99562 82731: *जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर प्राण घातक हमला*

*नेवादा कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरहाई गांव मे जमीनी विवाद में एक व्यक्ति पर प्राण घातक हमला किया गया है जिससे उसे गंभीर चोटें आई है घायल अवस्था में उसे स्थानीय अस्पताल लेकर परिवार के लोग पहुंचे जहां चिकित्सक ने इलाज करने से इनकार कर दिया है जिस पर परिवार के लोग उसे दूसरे अस्पताल लेकर चले गए हैं

जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के पिपरहाई गांव मे प्रमोद पांड़े पुत्र राम कुमार व गपूल सिंह पुत्र भंवर सिंह की सेवढ़ा रोड पर कहीं जमीन थी जो कि प्रमोद पांड़े अपने हिस्से की जमीन पहले ही बेंच डाला था अब गपूल सिंह अपनी जमीन बेंच रहा था प्रमोद पांड़े व उनका लड़का प्रदीप पांड़े जबरन जमीन मे हिस्सा मांग रहा था हिस्सा न देने पर धारदार हथियार से गपूल सिंह पर वार कर लहूलुहान कर दिया गंभीर हालत में घायल गपूत सिंह को परिजन तिल्हापुर मोड़ स्थित निजी अस्पताल लेकर गये जहा उन्हे जवाब दे दिया जिस पर परिवार के लोग घायल को लेकर दूसरे अस्पताल चले गए हैं जहां उनका इलाज चल रहा है हालत गंभीर बताई जाती है

[25/02, 8:35 pm] +91 78009 01199: आज सिराथू ब्लॉक के ग्राम नारा में संत शिरोमणि संत रविदास जी महराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ और उनके श्रीचरणों में नमन कर लोगो को संत रविदास जयंती की बधाई दी।

संत रविदास अमर रहें… अमर रहें….

आपका अपना साथी
अजय सोनी
जिला पंचायत सदस्य
[25/02, 9:21 pm] +91 99191 96696: *पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में लाशें बिछ जाने के बाद पूरा पुलिस सिस्टम दोषी*

*कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खल्ला बाद के पास एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार की सुबह लगभग 12:00 बजे एक के बाद एक तेज विस्फोट के बाद लाशों के ढेर लग जाने के बाद एक बार फिर पूरा पुलिस सिस्टम कटघरे में खड़ा हो गया है 4 वर्षों पूर्व भरवारी कस्बे में ही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी तत्कालीन चौकी पुलिस और थाना पुलिस का संगठित अपराध से वसूली के बाद पटाखा फैक्ट्री संचालक कराए जाने के मामले का उजागर होने के बाद दोषी चौकी पुलिस और थाना पुलिस पर निलंबन की कार्रवाई नहीं हुई जब कि संगठित अपराध से वसूली में तत्कालीन थाना और चौकी पुलिस पर बर्खास्त करने की कार्रवाई पुलिस अधिकारियों को करनी चाहिए लेकिन पुलिस अधिकारियों ने दोषी पुलिस चौकी इंचार्ज और दोषी थानेदार को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जान लगा दिया जिसका नतीजा यह रहा है कि पुलिस का संगठित अपराध से वसूली का खेल नहीं बंद हुआ और इस खेल का परिणाम रविवार की दोपहर फिर देखने को मिला जब फिर भरवारी कस्बे के खल्ला बाद के पास पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई तेज विस्फोट हुआ और फैक्ट्री के अंदर लाशे बिछ गई है पटाखा फैक्ट्री में तेज आवाज के साथ विस्फोट के बाद मौके पर नगर के लोगों का जमावड़ा लग गया सूचना पाकर एंबुलेंस सहित पुलिस मौके पर पहुंच गई घटनास्थल पर पुलिस आल्हा अधिकारियों का जमावड़ा लग गया लेकिन कार्यवाही के नाम पर नतीजा शून्य रहा अधिकारियों को घटनास्थल पर चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष को निलंबन करने का फरमान जारी कर देना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया पिछली बार की घटना की तरह इस बार भी लाश पोस्टमार्टम को भेजना और बयान बाजी तक पुलिस अधिकारी सीमित रह गए हृदय विदारक इस घटना के कई घंटे बाद संगठित अपराध से वसूली करने वाले चौकी इंचार्ज थाना पुलिस को निलंबन कर उन पर मुकदमा दर्ज कराकर उन पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की गई है जब कि संगठित अपराध से वसूली करने वाले थाना पुलिस चौकी पुलिस का गुनाह साबित होने के बाद उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाना चाहिए लेकिन इस घटना के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने संगठित अपराध से वसूली करने वाले पुलिस जनों पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं की है आखिर कब तक पुलिस की संगठित वसूली के बाद लाशों के देर लगते रहेंगे यह पूरी पुलिस व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है जिसका जवाब शायद पुलिस अधिकारियों के पास नहीं है पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लाशों के देर लग जाने के बाद घड़ियाली आंसू बहाने भी तमाम नेता मौके पर पहुंच गए हैं कुछ नेता फोन से घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं तो कुछ मौके पर जाकर घड़ियाली आँसू बहा रहे हैं।

[25/02, 9:21 pm] +91 99191 96696: *पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट 12 की मौत बढ़ सकती है मौत की संख्या*

*विस्फोट में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलसे*

*भरवारी कौशाम्बी।* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पास पटाखा फैक्ट्री में रविवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे फिर धमाकेदार कई तेज विस्फोट हुए हैं जिससे पटाखा फैक्ट्री के भवन पूरी तरह से धराशाई हो गया है इस फैक्ट्री में फैक्ट्री मालिक उसके पुत्र समेत लगभग 35 लोग मौके पर काम पर मौजूद थे सभी इस विस्फोट से घायल हो गए हैं कई लोगों के चीथड़े उड़ गए हैं कई लोगों के शरीर के मांस के टुकड़े लोथड़े में बदलकर काफी दूर जाकर गिरे हैं कॉफी दूरतक तेज विस्फोट की आवाज सुनकर मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ लग गई सूचना पाकर स्थानीय पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिरीक्षक अपर पुलिस महानिदेशक भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे है आनन फानन में तीन दर्जन एंबुलेंस राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई हादसे में घायल 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें आठ लोगों की हालत अधिक गंभीर होने पर उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है घटना स्थल पर 12 लोगों के जले झुलसे बीभत्स शव को एंबुलेंस ने पोस्टमार्टम हाउस पहुचाया है और कई लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए थे काफी दूर तक मांस के लोथड़े पड़े थे जिससे यह नहीं समझ में आया कि जो लोगों के शरीर इस हादसे में झुलस गए है उनके लोथड़े हैं या अन्य लोगो के शव भी टुकड़े में हो गए थे जिससे उनकी संख्या का आकलन नहीं हो सकता है आठ लोगों के सलामत शव झुलसे हुए थे लेकिन उनकी शिनाख्त हो सकती है हादसे में 12 लोगों की मौत बताई जाती है जिनमें चार लोगों के शव के चीथड़े मिले है जिससे उनकी मौत के आंकड़ों की संख्या नहीं बताई जा सकती भरवारी कस्बे के पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

बिस्फोट की घटना के पीछे एक बार फिर सरकारी नुमाइंदों की बड़ी करतूत उजागर हुई है भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय से पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस जारी होने का नियम है लेकिन भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय ने भरवारी कस्बे में पटाखा फैक्ट्री संचालक का लाइसेंस नहीं दिया है उसके बाद भी बीते कई वर्षों से भरवारी कस्बे में पटाखा फैक्ट्री का संचालन हो रहा था जिसमें विस्फोट के बाद लाशों के ढेर लग गए हैं हालांकि अपर पुलिस महानिदेशक चार लोगों की मौत की बात कर घटनास्थल से वापस चले गए हैं लाशों के ढेर पर चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है खबर लिखे जाने तक घटना के दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई है।

*इसके पहले भी हो चुका है विस्फोट*

*भरवारी कौशांबी* भरवारी कस्बे में अवैध पटाखा फैक्ट्री का गहरा रिश्ता है 3 वर्षों पूर्व भी भरवारी कस्बे के एक पटाखा फैक्ट्री में तेज विस्फोट के बाद कई लोगों की मौत हो गई थी लेकिन उस समय विस्फोट के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई जिससे दूसरी अवैध पटाखा फैक्ट्री का अवैध तरीके से संचालन होता रहा स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है और अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालन के मामले को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी गंभीरता से नहीं लिया वरना इतनी बड़ी विस्फोट की घटना ना होती अभी भी अवैध पटाखा फैक्ट्री के संचालक को यदि गंभीरता से नहीं लिया गया तो फिर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।

[25/02, 9:21 pm] +91 99191 96696: *कैसे मिलता है पटाखा फैक्ट्रियों को लाइसेंस: जानिए इसके नियम कौशाम्बी ब्लास्ट के बाद जानना आपके लिए बेहद जरुरी*

*भरवारी कौशाम्बी।* उत्तरप्रदेश के कौशाम्बी जिले के भरवारी में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में भयानक हादसा हो गया। जिले के भरवारी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री ने अचानक आग लगने से ब्लास्ट हो गया चारों और लाशें पड़ी हुई थी। घटना का मंजर देखने के बाद वहां मौजूद लोगों के आंसू निकल पड़े।

वहीं अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 4 लोगों की इस ब्लास्ट में मौत हो गई। और दर्जनों लोग जीवन मौत से जूझ रहे हैं नियमों की अनदेखी करते हुए और प्रशासन के नाक के नीचे इसका संचालन किया जा रहा था। जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि पटाखा बनाने के लिए लाइसेंस कैसे मिलता है और इसके क्या नियम हैं।

*कैसे मिलता है एक्सप्लोसिव विभाग का लाइसेंस*

*भरवारी कौशाम्बी* पटाखे बनाने वाली फैक्ट्रियों को केंद्र सरकार के एक्सप्लोसिव विभाग के साथ-साथ बाकी विभागों से भी क्लियरेंस लेनी पड़ती है और जब तक बाकी विभाग अपनी क्लियरेंस नहीं देते, तब तक डिप्टी कमिशनर इनके लाइसेंस जारी नही कर सकते हैं और सेफ्टी नियम पूरे होने के उपरांत लाइसेंस जारी किया जाता है पटाखे बनाने का लाइसेंस लेने के लिए कम से कम एक एकड़ ज़मीन होनी चाहिए। इस ज़मीन के आस-पास कोई रिहायश नहीं होनी चाहिए। जिस स्थान पर पटाख़ा फैक्ट्री लगानी है, उसके आगे या पीछे 100 मीटर तक कुछ नहीं होना चाहिए।

पटाखा फैक्ट्री में काम करन वाले फ़ोरमैन के पास एक्सप्लोसिव विभाग का लाइसेंस होना चाहिए जिस कमरो में पटाख़े पैक किये जाते हैं, उस कमरे से दूसरे कमरे में तीन मीटर से 9 मीटर तक ही दूरी होनी चाहिए और बिजली की तारों, गैस सिलेंडर यहां तक कि मोबाइल भी नहीं लेकर जा सकता।पटाख़े बनाने वाले कारीगरों का मेडिकल करवाना ज़रूरी है। लेकिन इस पटाखा फैक्ट्री में नियमों का पालन नहीं हुआ है और नियमों के विपरीत पटाखा फैक्ट्री का संचालन बीते कई वर्षों से बेखौफ तरीके से हो रहा था।

[25/02, 9:24 pm] +91 99560 44608: *बचाव एवं राहत कार्य में लगायी गई थी 36 एम्बुलेंस*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में पटाखा फैक्ट्री में रविवार को बड़े विस्फोट के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए 36 एंबुलेंस लगाई गई थी जिनमे 102 की 21 और 108 की 16 एंबुलेंस शामिल थे जो विस्फोट में झूलसे लोगों को अस्पताल पहुंचने में लगी थी विकासखंड सिराथू की 4 एम्बुलेंस के साथ बिकास खण्ड कड़ा की-6 एम्बुलेंस झुलसे लोगों को जिला अस्पताल और प्रयागराज पहुचाने में लगी थी इसके अलावा भी विकासखंड मंझनपुर की 13 एम्बुलेंस और बिकास खण्ड मूरतगंज की -5 एम्बुलेंस के साथ बिकास खण्ड चायल की 8 एम्बुलेंस विस्फोट के बाद झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुचाने में लगी थी गंभीर रूप से झुलसे कई लोगों को प्रयागराज रेफर कर दिया गया है और घटना स्थल पर आठ लोगों के सही सलामत शव मिले है और चार लोगों के शव लोथड़े में तब्दील हो गए है 12 लोगो के शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस पहुँचाया गया हैं।

[25/02, 9:51 pm] +91 99560 44608: *जनरेटर की चिंगारी से पटाखा फैक्ट्री में हुआ बिस्कोट*

*कौशाम्बी कोखराज* थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पास रविवार को पटाखा फैक्ट्री में तेज विस्फोट के बाद एक दर्जन लोगों की मौत और 22 लोगों के गंभीर रूप से झूलस जाने के मामले के पीछे बड़ी लापरवाही सामने आई है बताया जाता है कि पटाखा फैक्ट्री में जनरेटर का प्रयोग किया जाता था और जनरेटर से तेज चिंगारी निकलने के बाद फैक्ट्री के पटाखे में जाकर चिंगारी गिरी जिससे फैक्ट्री में तेज विस्फोट शुरू हो गया पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होते हैं मजदूर इधर-उधर भागने लगे लेकिन फैक्ट्री से बाहर कोई मजदूर नहीं निकल सका देखते-देखते पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक विस्फोट होने लगे जिससे यह हादसा हुआ है बताया जाता है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गयी है 22 लोग गंभीर रूप से घायल है।

[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *हत्या का प्रयास करने वाले 03 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार बर्मा त्रिपाठी मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 22/24 धारा 323/324/308/504/34 भादवि 3(2)5क3(1) एससी एसटी/ एक्ट से संबंधित 03 वांछित अभियुक्तों 1. सुनील पुत्र चैतू उर्फ विनोद कुमार निषाद 2. सनी पुत्र रामहित निषाद 3. उमेश पुत्र गणेश निषाद निज निवास गण सैदपुर मजरा दुर्गापुर थाना पिपरी जनपद कौशांबी को सैदपुर घाट के पास से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 45/24 धारा 363/366भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते हुए 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह मय हमराह पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. मुन्ना पुत्र इलियास निवास सालेपुर 2. हिमांशु पाल पुत्र भूत लाल निवासी मुकीमपुर थाना करारी जनपद कौशांबी को सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से 52 आदत ताश के पत्ते 250/. रु0 मालफड़ तथा जामा तलाशी 300/.रु0 बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 34/24 धारा 13 जुआ अधि0 पंजीकृत किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *20 लीटर अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* थाना महेवाघाट पुलिस उप निरीक्षक राजेंद्र सरोज मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त रामाश्रय पुत्र चुनकू निवासी महवा ऊपरहार थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को चालान मा0 न्यायालय किया गया

थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त श्रवण कुमार पुत्र वचान निवास दुर्गा सिंह का डेरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशांबी को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चलन माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरोधात्मक कार्यवाही में 08 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट थाना मंझनपुर से 01 थाना पश्चिम शरीरा से 04 थाना सराय अकिल से 01 थाना सैनी 02 कल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्न थनाओं व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध साधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दोपहिया/ चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 44 वाहनों का ई चालान किया गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी9648709715*
[25/02, 10:31 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

कौशांबी थाना महेवा घाट पुलिस उप निरीक्षक जयपाल सिंह मय हमराह पुलिस बल मु0अ0स0 46/11 धारा 323/504/506 भादवी से संबंधित वारंटी अभियुक्त रामलाल पुत्र लुसरु निवासी सरसवा थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.