कौशाम्बी23मार्च24*आजादी के नायक सरदार भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की मनाई गई पुण्यतिथि*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज में आजादी के नायक सरदार भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की पुण्यतिथि मनाया गया ,उनके बलिदान को याद किया गया। वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने बच्चों को उनके जीवनी के बारे में बताया तथा प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बताया कि अंग्रेजों से भारत को आजाद करने के लिए भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए भारत देश के वीर सपूतों के कुर्बानी देने के बाद आजादी मिली है उन्होंने इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया इस मौके पर बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य अनीता कुमारी ,रामनरेश यादव रईस अहमद, अनिल कुमार ,सुनील सिंह,अभिषेक साहू शिवानी यादव, आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,ममता मिश्रा ,ज्योति सैनी, मनीषा विश्वकर्मा जितेंद्र सर ,कल्लो देवी आदि लोग मौजूद रहे।

More Stories
रायपुर30अक्टूबर25*छत्तीसगढ़ SIR: मताधिकार बचाओ मोर्चा गठन का आह्वान*
पूर्णिया बिहार30अक्टूबर25* खराब मौसम के कारण दिल्ली की मुख्यमंत्री का कसबा में प्रस्तावित दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर30अक्टूबर25*✳️जम्मू-कश्मीर में दो शिक्षकों को आतंकी गतिविधियों के आरोप में किया बर्खास्त..!*