कौशाम्बी23अक्टूबर23*ढोल ताशे पर नृत्य करते भक्तों ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित*
*टेढ़ीमोड़ कौशाम्बी* सिराथू तहसील अन्तर्गत टेढ़ीमोड़ शाहजदपुर मे नौ दिन तक चले शारदीय नवरात्रि पर्व पर टेढ़ीमोड़ नवदुर्गा पंडाल में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने सुबह शाम पूजा अर्चना कर श्रद्धापूर्वक पर्व को मनाया। नवमी को हवन पूजन के पश्चात भक्तों ने मां दुर्गा की प्रतिमा को ढोल ताशे की धुन पर नृत्य करते हुए पूरे बस्ती में घुमाते हुए मां का जयकारा लगाते हुए विसर्जन यात्रा निकाला उसके बाद चिन्हित स्थान तरसौरा लेकर जाकर विधिपूर्वक मूर्ति का विसर्जन किया। यात्रा के दौरान के श्रद्धालुओं ने अबीर गुलाल जमकर उड़ाया एक दूसरे को बधाई देते हुए जय माता दी के जयकारे व अगले बरस तू जल्दी आना का आह्वान करते हुए आगे बढ़ रहे थे और सभी को प्रसाद वितरण कर रहे थे। श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से दिनेश केसरवानी,मानसिंह धर्मेंद रामकिशन बीरेंद्र राम बाबू,श्यामबाबू, सचिन केसरवानी, सौरभ, राम जी सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए ।
More Stories
प्रतापगढ़9जुलाई25*तालाब खोदाई में प्रधान ने डकारे 15 लाख, अब जांच में फंसे* : :::::
नई दिल्ली9जुलाई25*🔯नामीबिया के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए PM मोदी,
सागर9जुलाई2025*18 जुलाई को खुरई विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 50 हजार वृक्ष*